scriptडीईएलपी के चलते महज 38 रुपए का हुआ एलईडी बल्ब | DELP- Now you can avail LED bulb at just Rs 38 | Patrika News

डीईएलपी के चलते महज 38 रुपए का हुआ एलईडी बल्ब

Published: Aug 30, 2016 06:35:00 pm

सरकार के डीईएलपी (डोमेस्टिक एफिशिएंट लाइटिंग प्रोग्राम) के तहत एलईडी बल्बों की खरीद कीमत 54.90 रुपए से घटकर 38 रुपए  प्रति बल्ब रह गई है…

DELP LED bulb

DELP LED bulb

नई दिल्ली. सरकार के डीईएलपी (डोमेस्टिक एफिशिएंट लाइटिंग प्रोग्राम) के तहत एलईडी बल्बों की खरीद कीमत 54.90 रुपए से घटकर 38 रुपए प्रति बल्ब रह गई है जिससे इसके अंतिम खुदरा मूल्य में 15 रुपए की गिरावट की अपेक्षा है।
मौजूदा समय में देशभर में विभिन्न बिजली वितरण कंपनियां इन एलईडी बल्बों का वितरण 75 से 100 रुपए प्रति बल्ब में कर रही है। यह कीमत राज्य स्तर पर लगने वाले शुल्कों पर निर्भर करती है। 

पांच करोड़ बल्बों की आपूर्ति के लिए निविदा जारी
एक सूत्र ने बताया कि एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड ने नौ वाट के पांच करोड़ एलईडी बल्बों की आपूर्ति की निविदा जारी की है जिसमें न्यूनतम कीमत 38 रुपए प्रति बल्ब है जिससे अंतिम खुदरा मूल्य में 15 रुपए प्रति बल्ब की गिरावट की अपेक्षा है।
इस साल मार्च में निकाली गई खरीद निविदा के दौरान एलईडी बल्बों की खरीद कीमत 64.41 रुपए से घटकर 54.90 रुपए रह गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो