script

1 जनवरी 2016 से लागू हो जाएगा सातवां वतन आयोग

Published: Nov 21, 2015 11:30:00 am

सरकार अपने कर्मचारीयों के वेतन व कामकाज को हर दस साल बाद रिव्यू या समय के साथ अपग्रेड किए जाने के लिए वेतन आयोग गठित करती है।

सरकार अपने कर्मचारीयों के वेतन व कामकाज को हर दस साल बाद रिव्यू या समय के साथ अपग्रेड किए जाने के लिए वेतन आयोग गठित करती है।

इससे पहले सरकार ने छठा वेतन आयोग 1 जनवरी 2006 से लागू हुआ था, जिससे अनेक केंद्रीय व राज्य सरकारों के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों को फायदा मिला। 1 जनवरी 2016 को पूरे हांगे को इसके दस साल पूरे हो जाएंगे ।

इसलिए न्यायमूर्ति एके माथुर की अगुवाई में सातवां वेतन आयोग गठित किया गया था। इस आयोग ने कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि व अन्य सुविधाओं के लिए अनुशंसा करते हुए केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। सरकार ने सपष्ट किया है कि यह रिपोर्ट 1 जनवरी 2016 से लागू हो जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो