scriptअब देश के हर आदमी के हाथ में होगा टीवी: रिलायंस जियो | Easy access to TV on Jio Phone | Patrika News
उद्योग जगत

अब देश के हर आदमी के हाथ में होगा टीवी: रिलायंस जियो

इस फोन की तमाम खूबियों में से एक यह भी है कि आप इस फोन को टीवी से कनेक्ट कर के टीवी का मजा ले सकेंगे। रिलायंस जियो के इस ऐलान के बाद बाकीसभी केबल ऑपरेटरों को धक्का लग सकता है।

Jul 21, 2017 / 02:10 pm

manish ranjan

Jio TV

Jio TV


टीवी के लिए चुकाने होंगे 309 रुपये
मुकेश अंबानी ने बैठक में कहा कि जियो टीवी देखने के लिए आपको हर महीने 309 रूपए चुकाने होंगे। लांच हुए नए जियो फोन में भी टीवी की सुविधा होगी। जिससे आप कभी भी अपने टीवी से कनेक्ट कर के देख सकते है। इस सुविधा के बाद आपाको अलग से टीवी कनेशन लेने की जरूरत नहीं होगी, बस आपको जियो के डेटा पैक रिचार्ज करना होगा। फिर इसके बाद आप टीवी का लुत्फ उठा सकते है। सलाना बैठक में मुकेश अंबानी ने रिलायंस के शेयर धारकों को शुक्रिया अदा किया। रिलायंस के नए फोन लांच होने के बाद शेयर बाजार में भी कई टेलिकॉम कंपनियों को जोरदार धक्का लगा।


जियो के नए फोन के फीचर के बारे में कुछ बातें
1. लांच हुए नए जियो फोन पे डिजिटल पेमेंट की भी सुविधा होगी। 
2. साल के अंत तक आप जियो फोन से अपनें खातों से पैसे भी ट्रांसफर कर सकते है।
3. इमरजेंसी कॉल पर लोकेशने भी देगा जियो का नया फोन
4. इमरजेंसी मैसेज फीचर के साथ लोकल पुलिस को जल्द ही जोड़ा जाएगा।
5. जियो सिनेमा और जियो टीवी जैसे ऐप फोन पर ही होंगे
6. जियो के नए फोन पर वॉइस कमांड द्वारा भेज सकते है मैसेज
7. जियो फोन आपकी आवाज पर करेगा ऑपरेट
8. भारत की 22 भाषाओं को करेगा सपोर्ट

Home / Business / Industry / अब देश के हर आदमी के हाथ में होगा टीवी: रिलायंस जियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो