scriptकिराना दुकानों पर वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाएगा फेसबुक | Facebook plans to set up WiFi Hot spot at Kirana Stores | Patrika News

किराना दुकानों पर वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाएगा फेसबुक

Published: Aug 25, 2016 11:33:00 am

कम दामों में हाईस्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए फेसबुक ने नई योजना बनाई है…

Facebook express WiFi

Facebook express WiFi

नई दिल्ली । ट्राई के नियमों के उल्लंघन के चलते फ्री बेसिक प्रोग्राम खारिज किए जाने के बाद फेसबुक अब ‘एक्सप्रेस वाई-फाई हॉटस्पॉट’ प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। इसका मकसद कम दामों में हाईस्पीड इंटरनेट की उपलब्धता बढ़ाना है। कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक अभी यह योजना शुरुआती स्टेज में है। 

किराना स्टोर्स पर लगेंगे ये हॉटस्पॉट
योजना के तहत फेसबुक भारत में वाई-फाई हॉट स्पॉट्स लगाने के लिए कई इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ संपर्क में है। ये हॉट स्पॉट्स किराना स्टोर जैसी जगहों पर लगे होंगे, जहां से बड़ी संख्या में यूजर्स बेहद कम दामों में हाईस्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। 

भारत को चाहिए आठ लाख वाई-फाई हॉटस्पॉट्स
ट्राई के अनुसार 20 पैसे प्रति मेगाबाइट में वाईफाई के जरिए इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है, जबकि फिलहाल यूजर्स औसतन 23 पैसे प्रति मेगाबाइट के हिसाब से भुगतान कर रहे हैं। 150 लोगों के लिए एक वाई-फाई हॉटस्पॉट के वैश्विक औसत तक पहुंचने के लिए भारत को अभी कम से कम आठ लाख नए हॉटस्पॉट्स की जरूरत है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो