scriptसितंबर से केवल एप के जरिए चलेगी फ्लिपकार्ट | Flipkart to run through app from September onwards | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

सितंबर से केवल एप के जरिए चलेगी फ्लिपकार्ट

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट सितंबर से केवल मोबाइल एप के जरिए ही अपने बिजनस का परिचलान करेगी

Jul 09, 2015 / 09:45 am

अमनप्रीत कौर

Flipkart

Flipkart

मुंबई। प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart सितंबर से केवल मोबाइल app के जरिए ही अपने बिजनस का परिचलान करेगी। फ्लिपकार्ट के मुख्य उत्पाद अधिकारी पुनीत सोनी ने कहा कि सितंबर से फ्लिपकार्ट केवल मोबाइल एप पर ही होगी।

गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट ने पिछले साल फैशन ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा का अधिग्रहण किया था। इसके दो महीने बाद ही मिंत्रा को भी मोबाइल एप बेस्ड कारोबार में ही बदल दिया था।

फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा कि भारत धीरे-धीरे केवल मोबाइल आधारित देश की तरफ बढ़ रहा है। सोनी ने कहा कि कंपनी यूजर्स को एप पर बेहतरीन ऑप्शंस देने और अन्य पहलुओं पर काम कर रही है।

सूत्रों से पता चला है कि फ्लिपकार्ट पर 70 से 75 फीसदी ट्रैफिक मोबाइल एप से आ रहा है।

कंपनी ने कहा, “हम अपनी सेवा में लगातार प्रयोग कर रहे हैं ताकि एप के जरिए ग्राहकों को शॉपिंग का बेहतर अनुभव दे सकें। फिलहाल हम अपने ग्राहकों को खरीदारी के लिए डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों विकल्प उपलब्ध करवा रहे हैं।”

Hindi News/ Business / Corporate / सितंबर से केवल एप के जरिए चलेगी फ्लिपकार्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो