scriptविदेशी मुद्रा भंडाल बढ़कर 355.947 अरब डॉलर हुआ | Foreign exchange reserve grows to record high at $356 bn | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

विदेशी मुद्रा भंडाल बढ़कर 355.947 अरब डॉलर हुआ

इससे पहले इसका रिकॉर्ड उच्चतम स्तर 19 जून 2015 को समाप्त सप्ताह में 355.46 अरब डॉलर रहा था

Mar 26, 2016 / 03:43 pm

अमनप्रीत कौर

Forex

Forex

मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 18 मार्च को समाप्त सप्ताह में 2.54 अरब डॉलर बढ़कर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 355.95 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले इसका रिकॉर्ड उच्चतम स्तर 19 जून 2015 को समाप्त सप्ताह में 355.46 अरब डॉलर रहा था। लगातार तीसरे सप्ताह बढ़ता हुआ इस साल 11 मार्च को समाप्त सप्ताह में यह 353.41 अरब डॉलर रहा था।

रिजर्व बैंककी ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 18 मार्च को समाप्त सप्ताह में 2.51 अरब डॉलर की बढ़ौतरी हुई और यह 332.50 अरब डॉलर पर पहुंच गया। स्वर्ण भंडार में भी 6 लाख डॉलर बढ़ा और 19.33 अरब डॉलर पर रहा।

आलोच्य सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास सुरक्षित निधि 2.11 करोड़ डॉलर बढ़कर 2.62 अरब डॉलर पर तथा विशेष आहरण अधिकार 1.21 करोड़ डॉलर के इजाफे के साथ 1.50 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

Home / Business / Economy / विदेशी मुद्रा भंडाल बढ़कर 355.947 अरब डॉलर हुआ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो