scriptमात्र एक रूपए में पीएं रेलवे स्टेशन पर पानी | Get water on railway station in 1 rupee | Patrika News
बाजार

मात्र एक रूपए में पीएं रेलवे स्टेशन पर पानी

कैग रिर्पाेट आने के बाद टे्रनों में मिल रहे घटिया खाने की पोल तो खुल गई है। लेकिन अब रेलवे जल्द ही आपको मात्र एक रूपए में पानी देेने वाला है।

Jul 23, 2017 / 07:14 pm

manish ranjan

Water vending machines

Water vending machines

नई दिल्ली। कैग रिर्पाेट आने के बाद टे्रनों में मिल रहे घटिया खाने की पोल तो खुल गई है। लेकिन अब रेलवे जल्द ही आपको मात्र एक रूपए में पानी देेने वाला है। इसके लिए आईआरसीटीसी वर्ष 2017-18 में 450 स्टेशनों पर 1,100 वाटर वेंडिंग मशीन लगाने की योजना है। इससे आपको मात्र एक रूपए में 300 मीली पानी पी सकेंगें।











रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर यह जानकरी दी कि वाटर वेंंडिंग मशीनें सस्ते दर पर पेयजल उपलब्ध कराएंगी। रेलवे ने ये भी बताया की इससे करीब दो हजार लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा। वर्तमान में देश में 345 स्टेशनों पर 1106 वॅाटर वेंडिंग मशीन हैं। 

सस्ते दर से साफ पानी के लिए सरकार ने ये परियोजना वर्ष 2015 में शुरू की थी।

Home / Business / Market News / मात्र एक रूपए में पीएं रेलवे स्टेशन पर पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो