scriptसोना 100 रुपए चमका, चांदी भी 180 रुपए उछली | Gold and silver shone amid global pressure | Patrika News
कारोबार

सोना 100 रुपए चमका, चांदी भी 180 रुपए उछली

अंतराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में नरमी के रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार के लुढ़कने से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये चमककर 28,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग निकलने से चांदी भी 180 रुपये चमककर 41,400 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर 3.40 डॉलर गिरकर 1,154.65 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका।

Dec 12, 2016 / 08:22 pm

umanath singh

gold

gold

नई दिल्ली. अंतराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में नरमी के रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार के लुढ़कने से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये चमककर 28,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग निकलने से चांदी भी 180 रुपये चमककर 41,400 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर 3.40 डॉलर गिरकर 1,154.65 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.70 डॉलर की गिरावट के साथ 1,157.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

डॉलर में मजबूती के कारण थोड़ी फीकी चमक

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, विश्व की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई मजबूती के कारण दोनों कीमती धातुओं की चमक फीकी हुई है। उन्होंने बताया कि अमेरिका के मजबूत मैक्रोइकोनॉमिक आंकड़ों और डोनाल्ड ट्रंप की अप्रत्याशित जीत से गत नवंबर से सोने में मुनाफावूसली जारी है। अब निवेशकों का ध्यान 13-14 दिसंबर को होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओपन मार्केट कमेटी की बैठक पर टिकी है। इस बीच, लंदन में चाँदी हाजिर 0.01 डॉलर गिरकर 16.82 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी। 

धरेलू बाजार में गिरावट से सुरक्षित विकल्प बन रहे सोना और चांदी 

घरेलू शेयर बाजार में आयी गिरावट से निवेशक पीली धातु में पैसा लगाना सुरक्षित मान रहे हैं। इससे सोना स्टैंडर्ड 100 रुपये चढ़कर 28,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 28,400 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी में गत दिवस की तुलना में 100 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी और यह 24,100 रुपये पर आ गयी। मांग बढऩे से चांदी हाजिर में मजूबती रही और यह 180 रुपये चढ़कर 41,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। हालांकि, चांदी वायदा में 30 रुपये की गिरावट रही और यह 41,220 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। सिक्का लिवाली 72,000 और बिकवाली 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा के भाव पर ही टिके रहे। 

Home / Business / सोना 100 रुपए चमका, चांदी भी 180 रुपए उछली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो