scriptसोना 140 रुपए, चांदी 190 रुपए मजबूत | Gold price up by Rs 140 | Patrika News
उद्योग जगत

सोना 140 रुपए, चांदी 190 रुपए मजबूत

सोना लगातार दो कारोबारी दिवसों की गिरावट से उबरता हुआ 140 रुपए चढ़ गया

Jan 25, 2016 / 02:17 pm

अमनप्रीत कौर

gold price

gold price

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में लौटी तेजी और स्थानीय वैवाहिक मांग के मद्देनजर सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार दो कारोबारी दिवसों की गिरावट से उबरता हुआ 140 रुपए मजबूत होकर 26750 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 190 रुपए चमककर 34500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। लंदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 5.8 डॉलर मजबूत होकर 1103.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 8.3 डॉलर की तेजी के साथ 1104.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से इस साल ब्याज दर बढ़ोतरी की रफ्तार कम करने के संकेत मिलने से दोनों कीमती धातुओं को समर्थन मिला। अमेरिका एवं अन्य वैश्विक बाजारों में जारी उथल-पुथल ने फेडरल रिजर्व की मंगलवार से होने वाली दो दिवसीय बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना को कमजोर किया है। उन्होंने कहा कि इस साल चार बार की बजाय तीन बार ही ब्याज दर में वृद्धि की उम्मीद है। इसके अलावा प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से भी दोनों कीमती धातुओं को बल मिला। इस बीच, लंदन में चांदी हाजिर 0.10 डॉलर चमककर 14.09 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

वैश्विक बाजारों की तेजी से सोना स्टैंडर्ड 140 रुपए मजबूत होकर 26750 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। यह लगातार दो कारोबारी दिवसों की गिरावट के बाद आई तेजी है। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के बाद 26600 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। वहीं, आठ ग्राम वाली गिन्नी 22400 रुपए पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 190 रुपए चमककर 34500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। यह इसकी भी लगातार दो कारोबारी दिवस की गिरावट के बाद की तेजी है। चांदी वायदा 115 रुपए तेज होकर 34345 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

वहीं, सिक्का लिवाली एवं बिकवाली क्रमश: 49 हजार रुपए एवं 50 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे। कारोबारियों ने बताया कि वैश्विक बाजारों में तेजी आने से स्थानीय स्तर भी दोनों कीमती धातुओं को समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि आगे भी इनकी कीमतों पर वैश्विक रुख का असर रहेगा।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे-


सोना स्टैंडर्ड (प्रति दस ग्राम) – 26750
सोना बिटुर (प्रति दस ग्राम) – 26600
चांदी हाजिर (प्रति किलोग्राम) – 34500
चांदी वायदा (प्रति किलोग्राम) – 34345
सिक्का लिवाली (प्रति सैकड़ा) – 49000
सिक्का बिकवाली (प्रति सैकड़ा) – 50000
गिन्नी (प्रति आठ ग्राम) – 22400

Hindi News/ Business / Industry / सोना 140 रुपए, चांदी 190 रुपए मजबूत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो