scriptस्टाइल और कंफर्ट के साथ सुरक्षित सफर के लिए बेहतरीन हैं ये कारें | Good option for Safe Car Ride | Patrika News

स्टाइल और कंफर्ट के साथ सुरक्षित सफर के लिए बेहतरीन हैं ये कारें

Published: Sep 19, 2016 10:53:00 am

हादसों के कारण वाहन चालकों की जान हमेशा खतरे में होती है। ऐसे में हर किसी को ऐसी कार चाहिए, जो शानदार लुक और फील के साथ पर्याप्त सुरक्षा भी दे…

Safe driving cars

Safe driving cars

नई दिल्ली. बेहतर होती इकोनॉमी, सातवें वेतन आयोग और अच्छे मॉनसून के साथ एक अदद कार की बढ़ती चाहत से ऑटोमोबाइल कंपनियां इस त्योहारी सीजन में बेहद उत्साहित हैं। हालांकि बढ़ती दुर्घटनाओं के कारण वाहन चालकों की जान हमेशा खतरे में होती है। ऐसे में आज हर किसी को ऐसी कार चाहिए, जो शानदार लुक और फील के साथ पर्याप्त सुरक्षा भी दे। हम यहां चार तुलनात्मक रूप से सस्ती हैचबैक कारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें इंटरनेशनल सेफ्टी रेटिंग में पांच में चार या अधिक रेटिंग मिली है।

ह्यूंडई एलिट आई20 एस्टा (7.76 लाख रुपए)

ह्यूंडई एलिट आई20 एस्टा कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में एक है। कंपनी के अनुसार 1.4 सीआरडीआई इंजन से युक्त इस कार ने पॉवर, परफॉर्मेंस, टिकाऊ और मजबूती के मामले में हैचबैक कारों में अपनी खास जगह बनाई है। एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) इस कार को स्किडिंग से रोकता है और फिसलन वाली जगह पर भी स्टीयरिंग पर कमांड बनाए रखने में आपकी मदद करता है। पेनिक ब्रेकिंग के दौरान भी इसका व्हील लॉक-अप कंट्रोल में रहता है।

सिक्युरिटी फीचर्स

ईबीडी के साथ एबीएस
डुअल फ्रंट पैसेंजर एयरबैग्स
फ्रंट फॉग लाइट्स
रीयर डीफॉगर
पार्किंग सेंसर
कई स्मार्ट वार्निंग इंडिकेटर्स


फॉक्सवैगन पोलो कम्फर्टलाइन (8.99 लाख रुपए))

फॉक्सवैगन पोलो को सबसे पॉवरफुल हैचबैक कारों में से एक माना जाता है। कंपैक्ट डिजाइन, इंटीरियर्स के मामले में परफेक्ट फिट और फिनिश के साथ सेफ्टी और सिक्युरिटी फीचर्स ने इसे कइयों की पहली पसंद बना दिया है।

सिक्युरिटी फीचर्स

हिल होल्ड फंक्शन
इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी)
एबीएस टेक्नोलॉजी
ईबीडी टेक्नोलॉजी
डुअल एयरबैग्स 
हिल होल्ड फंक्शन 
फ्रंट एंड रीयर फॉग लाइट्स 
ऑटोमैटिक रेन सेंसिंग वाइपर

होंडा जैज एसवी (6.79 लाख रुपए)

होंडा जैज को ऑस्ट्रेलियन एएनसीएपी द्वारा फाइव-स्टार रेटिंग दी गई है। सेफ्टी के मामले में इसे पांच में पांच अंक मिले। कंपनी का दावा है कि यह कार मैन मैक्सिमम-मशीन मिनिमम की फिलॉस्फी पर आधारित है, जो आपको आराम, स्पेस और कम्फर्ट देती है। एबीएस यानी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम समेत इस कार में अधिकांश आधुनिक सेफ्टी फीचर्स हैं।

सिक्युरिटी फीचर्स

डुअल एसआरएस एयरबैग्स
ईबीडी के साथ एबीएस
इम्पैक्ट मिटिगेटिंग हेडरेस्ट
इंमोबिलाइजर एंटी-थेफ्ट सिस्टम
एसीईटीएम बॉडी स्ट्रक्चर
पेडेस्ट्रियन इन्ज्यूरी मिटिगेशन टेक्नोलॉजी

फिएट पुंटो ईवीओ (7.92 लाख रुपए)

सेफ्टी और सिक्युरिटी के मामले में इसे भी उम्दा कार माना जाता है। इसमें ऐसे कई सारे फीचर्स हैं, जिनकी वजह से आप खुद को काफी हद तक सुरक्षित मान सकते हैं। एबीएस और ईबीडी टेक्नोलॉजी की वजह से इसमें व्हील लॉकिंग की स्थिति नहीं आती है और पेनिक सिचुएशन में भी गाड़ी स्थिर बनी रहती है।

सिक्युरिटी फीचर्स

अर्ली क्रैश सेंसर्स के साथ फ्रंट एयरबैग्स
पैसेंजर एयरबैग डीएक्टिवेशन 
एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस)
इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फॉर्स डिस्ट्रिब्यूशन (ईबीडी)
3-प्वाइंट ईएलआर सीट बेल्ट्स
रॉलिंग कोड के साथ इंजन इमोबिलाइजर 
फॉग लैम्प्स
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो