scriptई-कॉमर्स में शत-प्रतिशत एफडीआई की अनुमति मिली | Hundred percent FDI was allowed in e-commerce | Patrika News

ई-कॉमर्स में शत-प्रतिशत एफडीआई की अनुमति मिली

Published: Mar 29, 2016 07:08:00 pm

थोक ई-कॉमर्स तथा मार्केट प्लेस मॉडल वाले खुदरा ई-कॉमर्स कारोबार में ऑटोमेटिक रूट के जरिये 100 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति होगी।

Hundred percent FDI

Hundred percent FDI

नई दिल्ली। सरकार ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मुहैया कराने वाली कंपनियों में शत-प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति दे दी है।

निवेश नीति एवं संवद्र्धन विभाग (डीआईपीपी) ने मंगलावर को जारी दिशा-निर्देश में बताया कि थोक ई-कॉमर्स तथा मार्केट प्लेस मॉडल वाले खुदरा ई-कॉमर्स कारोबार में ऑटोमेटिक रूट के जरिये 100 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति होगी।

मार्के ट प्लेस मॉडल आधारित ई-कॉमर्स का तात्पर्य ऐसे कारोबार से है जहाँ ई-कॉमर्स कंपनी अपनी इंवेंटरी नहीं रखती और सिर्फ क्रेता और विक्रेता को आपस में संपर्क साधने का मंच मुहैया कराती है। नये दिशा-निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू हो गये हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो