scriptनोटबंदी के बाद, आईटीआर में संशोधन करने वालों की होगी जांच  | I-T department probing ITR were revised after demonetisation | Patrika News

नोटबंदी के बाद, आईटीआर में संशोधन करने वालों की होगी जांच 

Published: Jul 24, 2017 11:21:00 pm

Submitted by:

ललित fulara

देश में आयकर दाताओं की संख्या बढ़कर पिछले वर्ष के आखिर तक 6.26 करोड़ हो गई जो कि पहले लगभग चार करोड़ थी।

income tax department

income tax department

नई दिल्ली: आयकर विभाग कर चोरी के उन 30,000 से अधिक मामलों की जांच कर रहा है। इसमें करदाताओं ने नोटबंदी के बाद दाखिल आईटीआर में संशोधन किया था। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड सीबीडीटी के चेयरमैन सुशील चंद्र ने बताया कि पिछले साल 8 नवंबर के बाद दाखिल आईटीआर की जांच के दौरान यह खुलासा हुआ है।

कुछ करदाताओं ने नहीं दी बैंक खातों की जानकारी
चंद्र ने कहा कि आपरेशन क्लीन मनी के पहले चरण के बाद यह पाया गया कि कुछ करदाताओं ने अपने सभी बैंक खातों की जानकारी कर अधिकारियों को नहीं दी। विभाग उन लोगों से संपर्क कर रहा है जिनके बैंक खातों में नोटबंदी के बाद संदिग्ध लेनदेन किया है।

सवा दो करोड़ बढ़ी करदाताओं की संख्या
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि देश में आयकर दाताओं की संख्या बढ़कर पिछले वर्ष के आखिर तक 6.26 करोड़ हो गई जो कि पहले लगभग चार करोड़ थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो