scriptICICI बैंक ने ब्रिक्स बैंक एनडीबी के साथ किया करार | ICICI signs MOU with New Development Bank for business partnership | Patrika News

ICICI बैंक ने ब्रिक्स बैंक एनडीबी के साथ किया करार

Published: May 06, 2016 01:14:00 pm

एनडीबी के पहले अध्यक्ष आईसीआईसीआई बैंक के वरिष्ठ अधिकारी रहे केवी कामत हैं

ICICI bank

ICICI bank

मुंबई। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने ब्रिक्स समूह प्रवर्तित नव विकास बैंक (एनडीबी) के साथ साझेदारी की है। ऐसा करने वाला आईसीआईसीआई बैंक भारत का पहला वित्तीय संस्थान बन गया है। यह गठजोड़ बॉड जारी करने, सह वित्त, ट्रेजरी प्रबंधन और मानव संसाधन में भागीदारी के लिए है।

आईसीआईसीआई बैंक ने एक बयान में कहा है कि समझौते के तहत दोनों वित्तीय संस्थान एक दूसरे को तरजीही सहयोगी के रूप में देखेंगे। एनडीबी के पहले अध्यक्ष आईसीआईसीआई बैंक के वरिष्ठ अधिकारी रहे केवी कामत हैं।

आईसीआईसीआई प्रमुख चंदा कोचर के साथ सहमति पत्र पर दस्तखत के बाद कामत ने कहा कि समझौता एनडीबी और आईसीआईसीआई बैंक के बीच ज्ञान साझा करने और नेटवर्क संपर्क बढ़ाने के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार करेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो