scriptफर्नीचर कंपनी आइकिया भारत में खोलेगी अपना पहला स्टोर | IKEA will open first store in hyderabad | Patrika News
कारोबार

फर्नीचर कंपनी आइकिया भारत में खोलेगी अपना पहला स्टोर

आइकिया की योजना 2025 तक भारत के नौ शहरों में 25 स्टोर्स खोलने की है।

Mar 06, 2016 / 10:22 pm

विकास गुप्ता

IKEA

IKEA

नई दिल्ली। स्वीडन की आइकिया भारत में अपना पहला स्टोर खोलेगी। आइकिया स्वीडन की कंपनी है और फर्नीचर बनाने का काम करती है। आइकिया भारत में अपना पहला स्टोर 2017 की दूसरी छमाही में हैदराबाद में खोलेगी। कंपनी दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में भी स्टोर खोलने की तैयारी कर रही है।

आइकिया की योजना 2025 तक भारत के नौ शहरों में 25 स्टोर्स खोलने की है। आइकिया ने 100 प्रतिशत एफडीआई के तहत खुदरा स्टोर्स खोलने के लिए 2013 में 10,500 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर सरकार की मंजूरी हासिल की थी।

आइकिया के अध्यक्ष (एशिया प्रशांत, खुदरा क्षेत्र) माइकल पामक्विस्ट नेबताया, ‘हम अपना पहला स्टोर 2017 की दूसरी छमाही में हैदराबाद में खोलेंगे। भारत में हमारे पहले स्टोर की नींव इसी सप्ताह पड़ गई है।

उन्होंने कहा कि हैदराबाद स्टोर 4 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैला होगा और इसमें एक वैश्विक आइकिया स्टोर की सभी खूबियां शामिल होंगी। इनमें रेस्तरां, खेल और विकास का क्षेत्र शामिल है।

Home / Business / फर्नीचर कंपनी आइकिया भारत में खोलेगी अपना पहला स्टोर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो