scriptविदेशी मुद्रा भंडार एक अरब डॉलर बढ़ा | India's forex reserves rise $1 billion to $367.14 billion | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

विदेशी मुद्रा भंडार एक अरब डॉलर बढ़ा

21 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार एक अरब डॉलर बढ़कर 367.14 अरब डॉलर हो गया

Oct 30, 2016 / 11:54 am

अमनप्रीत कौर

Forex Reserve

Forex Reserve

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि देश के विदेशी मुद्रा भंडार 21 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में एक अरब डॉलर बढ़कर 367.14 अरब डॉलर हो गया। मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा आस्तियों में हुई वृद्धि से यह इजाफा हुआ है।

इससे पिछले सप्ताहांत विदेशी मुद्रा भंडार 1.506 अरब डॉलर घटकर 366.139 अरब डॉलर पर आ गया था। 30 सितंबर 2016 को समाप्त सप्ताह के दौरान यह 371.99 अरब डॉलर के अब तक के उच्चतम स्तर पर था। एफसीए 1.015 अरब डॉलर बढ़कर 341.923 अरब डॉलर की हो गई।

Home / Business / Economy / विदेशी मुद्रा भंडार एक अरब डॉलर बढ़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो