scriptदेश का विदेशी मुद्रा भंडार 371 अरब डॉलर | India's forex reserves touches 371 billion dollar mark | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 371 अरब डॉलर

देश में 23 सितंबर तक के विदेशी मुद्रा भंडार में 345.24 अरब डॉलर की
विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां, 21.64 अरब डॉलर का सोना, 1.49 अरब डॉलर का
स्पेशल ड्राइंग राइट्स और आईएमएफ में भंडारण 2.39 अरब डॉलर का रहा

Oct 08, 2016 / 05:54 pm

जमील खान

Forex Reserve

Forex Reserve

चेन्नई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 30 सितंबर तक 371.99 अरब डॉलर रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 30 सितंबर तक यह भंडार 371.99 अरब डॉलर रहा, जबकि 23 सितंबर तक यह 370.76 अरब डॉलर था। विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 30 सितंबर तक 346.71 अरब डॉलर, सोना 21.40 अरब डॉलर, स्पेशल ड्राइंग राइट्स 1.48 अरब डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भंडारण 2.38 अरब डॉलर रहा। देश में 23 सितंबर तक के विदेशी मुद्रा भंडार में 345.24 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां, 21.64 अरब डॉलर का सोना, 1.49 अरब डॉलर का स्पेशल ड्राइंग राइट्स और आईएमएफ में भंडारण 2.39 अरब डॉलर का रहा।

Home / Business / Economy / देश का विदेशी मुद्रा भंडार 371 अरब डॉलर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो