script5000 करोड़ दान करेंगे बैंक निवेशक राकेश झुनझुनवाला | India's Warren Buffet Rakesh Jhunjhunwala to donate Rs 5000 crores | Patrika News
उद्योग जगत

5000 करोड़ दान करेंगे बैंक निवेशक राकेश झुनझुनवाला

सीए की डिग्री हासिल करने के बाद राकेश ने 1985 में बतौर निवेशक के रूप में अपना करियर शुरू किया

Oct 05, 2016 / 06:10 pm

जमील खान

Rakesh Jhunjhunwala

Rakesh Jhunjhunwala

मुंबई। देश के जाने माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि चार साल बाद 60 साल का होने पर वह 5000 करोड़ रुपए या संपत्ति का 25 फीसदी दान करेंगे। भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले झुनझुनवाला 5 जुलाई, 2020 को 60 साल के हो जाएंगे। एप्टेक लिमिटेड और हंगामा डिजिटल मीडिया इंटरटेनमेंट प्रालि के चेयरमेन झुनझुनवाला 11 कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का भी हिस्सा हैं।

56 वर्षीय राकेश का कहना है कि उन्हें दान की प्रेरणा उनके पिता से मिली जो एक इनकम टैक्स अधिकारी थे। उनका कहना है कि कोई भी दान बड़ा या छोटा नहीं होता है। हमें अपनी हैसियत के हिसाब से दान करना चाहिए। वर्ष 2008 में उनके पिता दुनिया को अलविदा कह गए थे।

सीए की डिग्री हासिल करने के बाद राकेश ने 1985 में बतौर निवेशक के रूप में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने जब निवेशक के रूप में अपना करियर शुरू करने की बात पिता से कही तो उन्होंने बस यही कहा था कि मुझसे या दोस्तों से पैसा उधार मत मांगना। अपने विवेक से निवेश करके पैसा कमाना।

राकेश ने कहा कि उन्हें अपने पिता से प्रेरणा मिली थी। वे कहते थे कि मुझे तुमसे कुछ नहीं चाहिए। बस चैरिटी के लिए तुमसे पैसे चाहिएं। उनके देहांत के बाद मुझे उनकी बहुत याद आती है। उन्होंने 1986 से 1989 के बीच दो करोड़ रुपए कमाए।

राकेश रोज सुबह 7.30 बजे उठते हैं और 11.30 बजे ऑफिस पहुंचते हैं। शाम को 7.30 बजे घर पहुंचने के बाद परिवार को अपना समय देते हैं। साथ ही बेटियों का होमवर्क भी जांचते हैं।

Hindi News/ Business / Industry / 5000 करोड़ दान करेंगे बैंक निवेशक राकेश झुनझुनवाला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो