scriptनोटबंदी से देश को 1.28 लाख करोड़ रुपए की चपत | Indian economy may loss 1.28 lakh core for Demonetisation | Patrika News

नोटबंदी से देश को 1.28 लाख करोड़ रुपए की चपत

Published: Nov 30, 2016 08:45:00 pm

सरकार की ओर से 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने से देश की अर्थव्यवस्था को1.28 करोड़ रुपए की चपत लग सकती है। 

Indian Currency

Indian Currency


नई दिल्ली। सरकार की ओर से 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने से देश की अर्थव्यवस्था को1.28 करोड़ रुपए की चपत लग सकती है। यह अनुमान सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी(सीएमआईई) ने लगाया है। सीएमआईई के अनुसार नोटबंदी के कारण 50 दिनों में भारतीय अर्थव्यवस्था को 1.28 लाख करोड़ रुपए का नुकसान होने की आशंका है।

 सीएमआईई ने कहा है कि इस डीमॉनेटाइजेशन का सबसे बड़ा खामियाजा कंपनियों और कारोबारियों को उठाना पड़ सकता है। उसने कहा है कि इस कदम का तात्कालिक प्रभाव 61,500 करोड़ रुपये का हो सकता है, जो डीमॉनेटाइजेशन की कुल लागत का 48 प्रतिशत है। कारोबारियों के बाद सबसे बड़ी चपत बैंकों को लगेगी। रिपोर्ट में कहा गया कि 50 दिनों में बैंकों का असल कामकाज काफी कम होगा। इस दौरान 35,100 करोड़ रुपये की चपत बैंको लगेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो