scriptभारतीय डाक विभाग जारी करेगा डेबिट कार्ड | Indian postal department to issue debit cards | Patrika News
उद्योग जगत

भारतीय डाक विभाग जारी करेगा डेबिट कार्ड

देश में भारतीय डाक खाता धारकों की कुल
संख्या अभी करीब 10 करोड़ है और यह पूरे देश में एटीएम लगा रहा है

Jun 03, 2015 / 08:01 pm

जमील खान

Debit Card

Debit Card

नई दिल्ली। नकदी प्रबंधन और भुगतान समाधान कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम्स ने डाक विभाग के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत 1.5 करोड़ भारतीय डाक खाता धारकों के लिए डेबिट कार्ड तैयार किए जाएंगे। यह घोषणा बुधवार को की गई। आधिकारिक बयान के मुताबिक, ठेके का मूल्य 30 करोड़ रूपए है और इसकी पूर्णता अवधि तीन साल है।

देश में भारतीय डाक खाता धारकों की कुल संख्या अभी करीब 10 करोड़ है और यह पूरे देश में एटीएम लगा रहा है। भारतीय डाक ने सीएमएस इंफो सिस्टम्स को रूपे कार्ड की आपूर्ति करने का ठेका दिया है।

सीएमएस इंफो सिस्टम्स के कार्ड कारोबार के प्रमुख मोकम सिंह मट्टा ने कहा, हमारी ताजा साझेदारी के तहत खाताधारकों को कार्ड जारी किया जाएगा, जो उसकी एटीएम लगाने की योजना में पूरक का काम करेगा।

भारतीय डाक का यह डेबिट कार्ड भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीएल) के प्लेटफार्म पर किया जाएगा और शुरू में इसका उपयोग सिर्फ डाक विभाग के एटीएम में ही होगा। बाद में सुविधा बढ़ाए जाने के बाद यह कार्ड अन्य एटीएम पर भी उपयोग किया जा सकेगा।

Home / Business / Industry / भारतीय डाक विभाग जारी करेगा डेबिट कार्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो