scriptभारतीयों के पास हैं 70 फीसदी एच-1बी वीजा | Indians hold more than 70% H-1B Visa | Patrika News

भारतीयों के पास हैं 70 फीसदी एच-1बी वीजा

Published: Aug 25, 2016 11:50:00 am

वैश्विक स्तर पर एच-1बी वीजा रखने वालों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा है। एच-1 बी एक गैर-अप्रवासी वीजा है…

H1B Visa

H1B Visa

नई दिल्ली । वैश्विक स्तर पर एच-1बी वीजा रखने वालों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा है। अमरीका में दूतावास मामलों की सहायक सचिव मिशेल बॉन्ड ने एक बयान में कहा कि वाशिंगटन से जारी किए गए करीब 70 फीसदी एच-1बी वीजा भारतीयों के पास हैं। बॉन्ड यहां अपनी भारतीय समकक्ष के साथ पांचवी दूतावास वार्ता में हिस्सा ले रही थीं। 

30 फीसदी एल-1 वीजा भी भारतीयों के पास
उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2014 से सितंबर 2015 के बीच करीब 11 हजार भारतीय नागरिकों ने एच-1बी वीजा लिया था, इससे भारत और अमरीका के बीच ‘बिजनेस टू बिजनेस’ टाईअप्स में बढ़ोतरी का संकेत मिलता है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अमरीका की ओर से जारी किए जाने वाले करीब 30 फीसदी एल-1 वीजा भी भारतीयों के पास हैं। 

क्या है एच-1 बी वीजा
एच-1 बी एक गैर-अप्रवासी वीजा है, जिसके माध्यम से अमरीकी कंपनियों को विशेष परिस्थितियों में विदेशी कर्मचारियों को अस्थाई तौर पर नियुक्त करने की अनुमति देता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो