scriptजियो के आने से और प्रतिस्पर्धी बनेगी स्पेक्ट्रम की नीलामी | Jio to change competition level of biggest telecom auction of India, Says Telecom Secretary | Patrika News

जियो के आने से और प्रतिस्पर्धी बनेगी स्पेक्ट्रम की नीलामी

Published: Sep 20, 2016 11:30:00 am

सभी टेलीकॉम कंपनियों ने नीलामी में भाग लेने के लिए जरूरी अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट कर दी है…

Telecom Auctionv

Telecom Auction

नई दिल्ली. बहुत जल्द देश में होने जा रही अब तक की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी में रिलायंस जियो का खासा प्रभाव देखने को मिल सकता है। टेलीकॉम सेक्रेटरी जेएस दीपक ने एक इंटरव्यू में कहा कि यह नीलामी भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में मील का पत्थर साबित होगी। 

‘यूजर्स के लिहाज से बेहतरीन जियो की एंट्री’

दीपक का मानना है कि जियो की एंट्री यूजर्स के लिहाज से बेहतरीन पड़ाव है और इससे इनोवेशन, इन्वेस्टमेंट और एक प्रतिस्पर्धी माहौल को बढ़ावा मिलेगा। उनके मुताबिक, ‘सभी टेलीकॉम कंपनियों ने नीलामी में भाग लेने के लिए जरूरी अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (ईएमडी) कर दी है।’ 

स्पेक्ट्रम यूसेज चार्ज भी घटा

उन्होंने कहा, ‘रिलायंस जियो इससे पहले भी नीलामी में हिस्सा ले चुकी है। उसकी उपस्थिति नीलामी प्रक्रिया के लिए सकारात्मक रहेगी। खासतौर से 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज और 2,300 मेगाहर्ट्ज में इसका अच्छा असर देखने को मिलेगा। इस बार स्पेक्ट्रम नीलामी भी पिछले साल के मुकाबले काफी सरल है, स्पेक्ट्रम यूसेज चार्ज भी पांच फीसदी से घटकर महज तीन फीसदी ही रह गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो