scriptरियल्टी फर्म ने सहारा ग्रुप के साथ की 1200 करोड़ की डील | m3m completes rs 1211 cr land deal with sahara | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

रियल्टी फर्म ने सहारा ग्रुप के साथ की 1200 करोड़ की डील

गुडग़ांव बेस्ड डेवलपर एमथ्रीएम इंडिया ने कहा कि 700 करोड़ की रक म 29 मार्च को ही सहारा-सेबी अकाउंट में डाल दी गई। 

Apr 14, 2016 / 09:50 pm

विकास गुप्ता

sahara

sahara

नई दिल्ली। सहारा ग्रुप और रियल्टी फर्म एमथ्रीएम इंडिया लिमिटेड के बीच बुधवार को 1, 211 करोड़ रुपए की डील पूरी हो गई। फर्म को ओर से 700 करोड़ रुपए की किस्त सहारा को चुका दी है। एमथ्रीएम इंडिया ने सहारा के साथ गुडग़ांव स्थित 185 एकड़ जमीन का सौदा 1, 211 करोड़ रुपए किया था।

गुडग़ांव बेस्ड डेवलपर एमथ्रीएम इंडिया ने कहा कि 700 करोड़ की रक म 29 मार्च को ही सहारा-सेबी अकाउंट में डाल दी गई। सहारा समूह ने अपने चीफ सुब्रत राय को जेल से छुड़ाने के लिए आवश्यक राशि जुटाने के लिए गुडग़ांव जिले में 185 एकड़ जमीन रियल एस्टेट कंपनी को 1,211 करोड़ रुपए में बेची थी।

यह डील सुप्रीम कोर्ट द्वारा सहारा ग्रूप को अपनी चार घरेलू प्रॉपर्टीज की बिक्री की अनुमति दिए जाने के बाद हुई थी। सहारा चीफ सुब्रत रॉय को जेल से छुड़ाने के लिए 10 हजार करोड़ रुपए जुटाने हैं। सहार ग्रुप ने लगभग 20 हजार करोड़ रुपए ब्याज समेत वापस नहीं करने के आरोप में जेल में हैं। अदालत ने उन्हें जमानत पर छोडऩे के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का भुगतान करने के निर्देश दिए थे। इसमें से 5 हजार करोड़ रुपए का भुगतान कैश में करना है और बची राशि बैंक गारंटी के तौर पर देनी है।

Home / Business / Economy / रियल्टी फर्म ने सहारा ग्रुप के साथ की 1200 करोड़ की डील

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो