scriptमारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री 13.9 प्रतिशत घटी  | Maruti Suzuki sales shrink 13.9% in June | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री 13.9 प्रतिशत घटी 

समीक्षाधीन अवधि में घरेलू बाजार में भी कंपनी 10.2 प्रतिशत घटकर 92,133 इकाई रही जो जून 2015 में 1,02,626 इकाई थी।

Jul 01, 2016 / 07:06 pm

विकास गुप्ता

Maruti Suzuki first Nexa showroom in indore

Maruti Suzuki first Nexa showroom in indore

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया एमएसआई की बिक्री जून महीने में 13.9 प्रतिशत घटकर 98,840 इकाई हो गई ये जून 2015 में 1,14,756 थी। समीक्षाधीन अवधि में घरेलू बाजार में भी कंपनी 10.2 प्रतिशत घटकर 92,133 इकाई रही जो जून 2015 में 1,02,626 इकाई थी।

एमएसआई ने एक बयान में कहा कि आल्टो और वैगनआर समेत छोटी कारों के खंड में बिक्री 19.3 प्रतिशत घटकर 27,712 इकाई रह गई जो पिछले महीने 34,336 इकाई थी।

कंपनी ने कहा कि जून के महीने में स्विफ्ट, एस्टिलो, रिज, डिजायर और बलेनो जैसे काम्पैक्ट खंड में भी बिक्री 12.5 प्रतिशत घटकर 39,971 इकाई रही जबकि पिछले साल के इसी महीने में यह 45,701 इकाई थी। समीक्षाधीन अवधि में 2,068 काम्पैक्ट सेडान डीजायर टूर की बिक्री हुई जो पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 28.5 प्रतिशत कम रही। जून के महीने में मध्यम आकार के सेडान सियाज की बिक्री 24.3 प्रतिशत घटकर 2,800 इकाई रही।

जिप्सी, ग्रांड वितारा, अर्टिगा, एस-क्रॉस और कॉम्पैक्ट एसयूवी वितारा ब्रेजा समेत अन्य यूटिलिटी वाहन की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 75.5 प्रतिशत बढ़कर 9,708 इकाई रही। समीक्षाधीन अवधि में ओम्नी और ईको वैन की बिक्री 5.6 प्रतिशत घटकर 9,874 इकाई रही।

Home / Business / Corporate / मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री 13.9 प्रतिशत घटी 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो