scriptआर्थिक सुधार के लिए महत्वपूर्ण हैं अगले 2-3 साल : जेटली | Next 2-3 years crucial for economic establishment: Jaitley | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

आर्थिक सुधार के लिए महत्वपूर्ण हैं अगले 2-3 साल : जेटली

जेटली ने कहा – भारत में सरकार, जनता और उद्योग जगत कोई भी 7-7.5 प्रतिशत की वृदि्ध दर से संतुष्ट नहीं है

Jun 19, 2015 / 01:52 pm

अमनप्रीत कौर

Arun Jaitley

Arun Jaitley

न्यूयॉर्क। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अमरीका दौरे पर पहुंचने के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में कहा कि अगले दो से तीन साल आर्थिक सुधारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि सरकार कई सुधार कार्यक्रमों को लागू करने की योजना बना रही है। इससे भारत को 7-7.5 प्रतिशत की दर से अधिक वृदि्ध प्राप्त करने में मदद मिलेगी। जेटली ने यह भी कहा कि भारत में सरकार, जनता और उद्योग जगत कोई भी 7-7.5 प्रतिशत की वृदि्ध दर से संतुष्ट नहीं है।

विचार संस्था,काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस की ओर से निवेश कंपनी वारबर्ग पिंक्स के अध्यक्ष और पूर्व वित्त मंत्री टिमोथी गेटनर के साथ आयोजित परिचर्चा में जेटली ने कहा कि उनकी सरकार ने अपने एक साल के कार्यकाल में काफी फासला तय किया है। जेटली ने क हा कि उनकी सरकार ने अब समस्या वाले सभी क्षेत्रों की पहचान कर ली है और एक-एक कर उनका समाधान करेंगे।

Home / Business / Economy / आर्थिक सुधार के लिए महत्वपूर्ण हैं अगले 2-3 साल : जेटली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो