scriptनोएडा बना देश का स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग हब | Noida is Smartphone manufacturing hub of India | Patrika News

नोएडा बना देश का स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग हब

Published: Aug 27, 2016 07:09:00 pm

नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में करीब 14 करोड़ स्मार्टफोन सालाना बनते हैं…

Smartphone manufacturing

Smartphone manufacturing

नोएडा । राजधानी दिल्ली से सटा हुआ औद्योगिक शहर नोएडा धीरे-धीरे भारत का मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया है। सैमसंग, कार्बन, लावा और इंटेक्स जैसे ब्रैंड्स के मोबाइल्स में अब आपको ‘मेड इन इंडिया’ का स्टिकर लगा हुआ दिख सकता है। प्रत्येक स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट करीब तीन-चार हजार प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा करती है।

14 करोड़ स्मार्टफोन सालाना बनते हैं
नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में करीब 14 करोड़ स्मार्टफोन सालाना बनते हैं। हालांकि कुछ पार्ट्स अभी भी चीन और ताइवान से आयात किए जाते हैं। कोरियाई ब्रांड सैमसंग और एलजी क्षेत्र में और बड़ा निवेश कर सकते हैं। विस्ट्रॉन (ताइवान) और वाटर वर्ल्ड टेक्नोलॉजी (चीन) जैसी कंपनियां भी स्थानीय कंपनियों से हाथ मिला रही है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो