scriptअंतर्राष्ट्रीय पर्यटन में चीनी पर्यटकों की संख्या सर्वाधिक | Number of Chinese tourists in international tourism is maximum | Patrika News
उद्योग जगत

अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन में चीनी पर्यटकों की संख्या सर्वाधिक

सीएनटीए के आंकड़ों के मुताबिक, सालाना आधार पर इसमें 19.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई

Dec 27, 2015 / 04:36 pm

अमनप्रीत कौर

Chinese tourists

Chinese tourists

बीजिंग। साल 2015 में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन में चीनी पर्यटकों की संख्या सर्वाधिक रही है। चीन राष्ट्रीय पर्यटन प्रशासन (सीएनटीए) के मुताबिक, 2015 में लगभग 12 करोड़ चीनी पर्यटकों ने विदेश यात्राएं की, जबकि पिछले साल यह संख्या 10.9 करोड़ थी।

सीएनटीए के आंकड़ों के मुताबिक, सालाना आधार पर इसमें 19.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई और 1998 के स्तर के मुकाबले इसमें लगभग 13 गुनी वृद्धि हुई है। सीएनटीए के मुताबिक, वीजा नीतियों में अधिक ढील और आय बढऩे से विदेश जाने वाले चीनी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है।

चीन के घरेलू पर्यटन बाजार में 2015 में चार अरब से अधिक विदेशी यात्राएं हुई हैं, जिससे 400 अरब युआन से अधिक (620 अरब डॉलर) का राजस्व प्राप्त हुआ है। सीएनटीए के मुताबिक, गरीब क्षेत्रों में लोगों को गरीबी से निजात में मदद के लिए अगले साल ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।

Home / Business / Industry / अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन में चीनी पर्यटकों की संख्या सर्वाधिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो