script

पनामा पेपर्स : यहां देखें लीक हुए दस्तावेजों में शामिल भारतीयों की सूची

Published: Apr 04, 2016 12:48:00 pm

पनामा की विधि फर्म मोस्साक फोंसेका के एक करोड़ से ज्यादा टैक्स डॉक्यूमेंट्स लीक हो गए हैं

Panama Papers

Panama Papers

पेरिस। पनामा की विधि फर्म मोस्साक फोंसेका के एक करोड़ से ज्यादा टैक्स डॉक्यूमेंट्स लीक होने से कई बड़ी हस्तियों के छिपे हुए धन का पर्दाफाश हो गया है। इस सूची में विदेशी नामों के साथ साथ भारत के बड़े नाम भी शामिल हैं। पनामा पेपर्स के खुलासे में अब तक जिन भारतीयों के नाम सामने आए हैं उनकी सूची इस प्रकार है।

– अमिताभ बच्चन
– ऐश्वर्या राय बच्चन
– डीएलएफ के मालिक केपी सिंह
– इंडियाबुल्स के समीर गहलोत
– गौतम अडानी के बड़े भाई विनोद अडानी
– पश्चिम बंगाल से नेता शिशिर बजोरिया
– दिल्ली लोकसत्ता पार्टी के पूर्व नेता अनुराग केजरीवाल
-दिवंगत इकबाल मिर्ची
– गड़वारे परिवार – अशोक गड़वारे, आदित्य गड़वारे और सुश्मा गड़वारे
– अपोलो ग्रुप के चेयरमैन ओंकार कंवर
– वकील और भारत के सॉलिसिटर जनरल रह चुके हरीष साल्वे
– पूर्व आटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी के पुत्र व बॉम्बे हॉस्पिटल में डॉक्टर जहांगीर एस सोराबजी
– इंडो रामा सिंथेटिक्स के चेयरमैन मोहन लाल लोहिया
– बिलेनियर सायरस पूनावाला के भाई जावेरे पूनावाला
– पूर्व एमएलए अनिल वासुदेव सालगाउकर
– अमलगमेशंस ग्रुप के चेयरमैन की दिवंगत पत्नी इंदिरा सिवासेलम और उनकी बेटी मल्लिका श्रीनिवासन
– कॉटेज इंडस्ट्रीज एक्सपोजीशन (सीआईई) के फाउंडर व सीईओ अब्दुल राशिद मीर व उनकी पत्नी तबस्सुम

ट्रेंडिंग वीडियो