scriptपेट्रोल 89 पैसे और डीजल 49 पैसे प्रति लीटर सस्ता | Petrol, diesel prices cut by 89 and 49 paise per litre respectively | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

पेट्रोल 89 पैसे और डीजल 49 पैसे प्रति लीटर सस्ता

गत 16 जून को हुई समीक्षा में पेट्रोल पांच पैसे तथा डीजल एक रुपए 26 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था

Jul 01, 2016 / 12:31 am

जमील खान

Petrol

Petrol

नई दिल्ली। लगातार चार बार कीमतें बढ़ाने के बाद तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 89 पैसे तथा डीजल के 49 पैसे प्रति लीटर कम कर दिए हैं। नई दरें गुरुवार मध्यरात्रि से लागू हो गईं। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) ने बताया कि कीमतों में कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 65 रुपए 65 पैसे की जगह 64 रुपए 76 पैसे प्रति लीटर मिलेगा, जबकि डीजल 55 रुपए 19 पैसे से सस्ता होकर 54 रुपए 70 पैसे प्रति लीटर हो जाएगा।

इससे पहले एक मई से 16 जून के बीच पेट्रोल के दाम में चार बार में कुल चार रुपए 52 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी, जबकि डीजल के दाम सात रुपये 72 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे। गत 16 जून को हुई समीक्षा में पेट्रोल पांच पैसे तथा डीजल एक रुपए 26 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था।

आईओसीएल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल, डीजल की कीमतों में परिवर्तन तथा डॉलर की तुलना में रुपए के विनिमय दर में बदलाव के मद्देनजर घरेलू बाजार में पेट्रोल, डीजल की नई कीमतें तय की गई हैं।

Hindi News/ Business / Economy / पेट्रोल 89 पैसे और डीजल 49 पैसे प्रति लीटर सस्ता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो