script

भारत के सार्क सम्मेलन में हिस्सा न लेने के फैसले पर गर्व है : रतन टाटा

Published: Sep 29, 2016 01:02:00 pm

यह सम्मेलन नवंबर में होना तय था जिसका रद्द होना लगभग तय है, लेकिन अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है

ratan tata

ratan tata

नई दिल्ली। उद्योगपति रतन टाटा ने भारत के सार्क सम्मेलन में हिस्सा न लेने के फैसले का समर्थन किया है। सार्क सम्मेलन में भारत के हिस्सा न लेने के बाद तीन अन्य देशों ने भी पाकिस्तान में होने वाले इस सम्मेलन में शामिल होने से मना कर दिया है। इसके बाद यह सम्मेलन लगभग रद्द माना जा रहा है।

रतन टाटा ने ट्विटर पर अपनी बात लिखी – सार्क सम्मेलन को बॉयकॉट करने के भारत सरकार के फैसले और अन्य सदस्य देशों से मिले समर्थन पर मुझे गर्व है। टाटा ग्रुप के चेयरमैन के इस ट्वीट को लोगों का भारी समर्थन मिला है। इस ट्वीट को 8000 लोगों ने पसंद किया वहीं इसे करीब 5000 बार रीट्वीट किया गया।

भारत के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश और भूटान ने भी सार्म सम्मेलन से दूरी बना ली। यह सम्मेलन नवंबर में होना तय था जिसका रद्द होना लगभग तय है, लेकिन अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। भारत ने उरी हमले के बाद पाकिस्तान से बिगड़े संबंधों और बॉर्डर पार से बढ़ते हमलों का हवाला देते हुए बुधवार रात पाकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मेलन में हिस्सा न लेने का ऐलान किया था।

https://twitter.com/RNTata2000/status/781153536503447552

ट्रेंडिंग वीडियो