scriptतीन दिन में 15 रुपए तक महंगी हुई दालें | Pulses rates go up by Rs 15 | Patrika News
Uncategorized

तीन दिन में 15 रुपए तक महंगी हुई दालें

उड़द एवं अरहर दाल 5 से 7 रुपए प्रति किलो और महंगी हो गई है। पिछले तीन दिनों में दालों के भाव 15 रुपए तक बढ़े हैं।

Oct 06, 2015 / 07:00 pm

पवन राणा

pulses

pulses

जयपुर। स्टॉक तंगी के चलते स्थानीय थोक मंडियों में सोमवार को दालों के भाव और भड़क गए। उड़द एवं अरहर दाल 5 से 7 रुपए प्रति किलो और महंगी हो गई है। पिछले तीन दिनों में दालों के भाव 15 रुपए तक बढ़े हैं।

राज्य में प्रतिदिन 35 हजार बोरी आवक होने के बावजूद साबुत उड़द थोक में 110 से 125 रुपए तथा उड़द मोगर 150 से 170 रुपए प्रति किलो बिक गई। खुदरा में अच्छी क्वालिटी की उड़द मोगर अब 160 से 180 रुपए प्रति किलो से कम पर उपलब्ध नहीं होगी। इसी प्रकार अरहर दाल और उछलकर आज 170 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंची।

ब्रोकर कांति कुमार ने बताया कि 80 प्रतिशत उड़द व मूंग मोगर साउथ जा रहा है। गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक एवं महाराष्ट्र में इस साल दलहनों की पैदावार नहीं के बराबर हुई है। साबुत लाल मसूर एवं चना दाल के भावों में भी आज और मजबूती दर्ज की गई।

देसी घी:
सरस – 5100
कृष्णा – 5325
झंडेवाला नमन- 5225
भगवती- 5600
श्री सरस- 4870
बिलौना- 4890
डेयरी फ्रैश- 4870
वंडर-4880 रुपए प्रति 15 किलो

किराना भाव:
चक्की आटा एगमार्क गणगौर 990, नमस्कार 1001, सारथी 991, शंकरभोग 980 रुपए।
मैदा शहनाई 981, सौ टंच पकवान 1021 रुपए।
बेसन लकड़ाजी 3375, गणगौर 3400, सारथी 3275 रुपए प्रति 50 किलो।

Home / Uncategorized / तीन दिन में 15 रुपए तक महंगी हुई दालें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो