scriptरेलवे की कमाई 12.4 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य : सुरेश प्रभु | Railway earnings for 2016-17 set for 12.4 percent : Suresh Prabhu | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

रेलवे की कमाई 12.4 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य : सुरेश प्रभु

यात्रियों से आय 12.4 प्रतिशत तय की गई है और आमदनी संबंधी लक्ष्य 51 हजार 2 करोड़ निर्धारित किया गया है

Feb 25, 2016 / 05:42 pm

जमील खान

Suresh Prabhu

Suresh Prabhu

नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को लोकसभा में वर्ष 2016-17 का रेल बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि सकल यातायात एक लाख 83 करोड़ 578 करोड़ के बजट अनुमान लक्ष्य की तुलना में 2015-16 में रेलवे की कमाई में 15 हजार 744 करोड़ रुपए की कमी दर्ज की गई। 2014-15 के संशोधित अनुमान में यात्री यातायात में आमदनी 16.7 प्रतिशत की वृद्धि निर्धारित की गई थी, लेकिन इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाने के चलते ही 2015-16 में 18.9 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा गया था।

रेल मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि 2016-17 में राजस्व वृद्धि और उपयुक्त निवेश की मंशा के चलते पिछले बजट में शुरू किए गए भीड़भाड़ कम करने और लाइन क्षमता संबंधी कार्यों को जारी रखा जा सके। यात्रियों से आय 12.4 प्रतिशत तय की गई है और आमदनी संबंधी लक्ष्य 51 हजार 2 करोड़ निर्धारित किया गया है। वहीं, माल भाड़े से यातायात आमदनी 1 लाख 17 हजार 933 करोड़ निर्धारित तय की गई है। अन्य स्रोतों से आमदनी क्रमश: 6 हजार 185 करोड़ और 9 हजार 590 करोड़ निर्घारित तय की गई है।

Home / Business / Economy / रेलवे की कमाई 12.4 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य : सुरेश प्रभु

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो