scriptसहारा ने जमा कराए 200 करोड़ रुपए, सुब्रत राय की जमानत बढ़ाने की मांग | Sahara seeks indefinite bail for Roy, deposits 200 crore in SC | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

सहारा ने जमा कराए 200 करोड़ रुपए, सुब्रत राय की जमानत बढ़ाने की मांग

लंदन और न्यूयॉर्क स्थित होटल कतर इनवेस्टमेंट एजेंसी को बेचने को तैयार

Jul 09, 2016 / 02:09 pm

अमनप्रीत कौर

Subrata roy-6

Subrata roy-6

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अमल करते हुए सहारा ग्रुप ने 200 करोड़ रुपए जमा करा दिए हैं। अ्रतिरिक्त 300 करोड़ रुपए बहुत जल्द जमा कराने के संकेत दिए हैं। कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट से सुब्रत राय की जमानत को अनिश्चितकाल
तक के लिए आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है। कंपनी ने 11 मई, 2016 के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर अमल करते हुए यह पहल की है। कंपनी ने सेबी पर असहयोगी व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि इसके बावजूद 200 करोड़ रुपए जमा करा दिए हैं और और 300 करोड़ अदालत के आदेश के अनुरूप जमा करा दिए जाएंगे।

31 महीनों से फ्रीज़ है सहारा ग्रुप का एकाउंट

पिछले 31 महीनों से एपेक्स कोर्ट के आदेश पर सहारा ग्रुप का बैंक एकाउंट फ्रीज है। कंपनी द्वारा संपत्ति बेचने पर भी पूरी तरह से रोक है। सहारा ग्रुप के कारोबार इस वजह से बुरे दौर में है और विकलांगता की स्थिति में पहुंच गई है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि अगर कंपनी पर से प्रतिबंध हटा लिया जाता है तो इससे कंपनी के कारोबार पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

कंपनी की देनदारी बढ़कर हुई 36,000 करोड़

कंपनी का कहना है कि सहारा ग्रुप के सेबी के पास 14,000 करोड़ रुपए जमा हैं। कंपनी के सभी जमीनी कागजात भी उसी के पास हैं, जिसकी कीमत 20,000 करोड़ रुपए है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश में ही यह दर्ज है कि सहारा की देनदारी बढ़कर 36,000
करोड़ रुपए हो गई है।

लंदन और न्यूयॉर्क में होटल बेचने की तैयारी

कंपनी की तरफ से उन सभी संभावनाओं पर विचार जारी है, जिससे वो बुरे दौर से बाहर आ सके। इसके लिए ग्रोसवेनर हाउस होटल लंदन, प्लाजा होटल न्यूयॉर्क, ड्रीम डाउनटाउन होटल न्यूयॉर्क को कतर इनवेस्टमेंट अथॉरिटी व अन्य एजेंसियों को बाजार भाव से पांच प्रतिशत से कम दाम पर भी बेचने का इरादा है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय एजेंसी के माध्यम से 5,137.5 करोड़ रुपए आंकी गई है।

Hindi News/ Business / Corporate / सहारा ने जमा कराए 200 करोड़ रुपए, सुब्रत राय की जमानत बढ़ाने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो