scriptशेयर बाजारों में तेज गिरावट, सेंसेक्स 465 अंक नीचे | Sensex crashes over 300 points as Indian Army claims strike on Pakistan base | Patrika News

शेयर बाजारों में तेज गिरावट, सेंसेक्स 465 अंक नीचे

Published: Sep 29, 2016 07:44:00 pm

सेना ने 28 सितंबर की रात को घुसपैठ नाकाम करने के लिए एलओसी के पार चलाया एंटी टेरर ऑपरेशन…

Surgical Strike effects Sexex

Surgical Strike effects Sexex

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को भारी गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 465.28 अंकों की गिरावट के साथ 27,827.53 पर और निफ्टी 153.90 अंकों की गिरावट के साथ 8,591.25 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 130.33 अंकों की तेजी के साथ 28,423.14 पर खुला और 465.28 अंकों या 1.64 फीसदी गिरावट के साथ 27,827.53 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,475.57 के ऊपरी और 27,719.92 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल एक शेयर टीसीएस (0.46 फीसदी) में तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे अडाणी पोट्र्स (5.01 फीसदी), सन फार्मा (3.84 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.76 फीसदी), गेल (3.19 फीसदी) और टाटा स्टील (3.15 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 47.55 अंकों की तेजी के साथ 8,792.70 पर खुला और 153.90 अंकों या 1.76 फीसदी गिरावट के साथ 8,591.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,800.65 के ऊपरी और 8,558.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेज गिरावट देखी गई। मिडकैप 482.29 अंकों की गिरावट के साथ 12,914.71 पर और स्मॉलकैप 524.54 अंकों की गिरावट के साथ 12,514.50 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट देखी गई, जिनमें रियल्टी (6.31 फीसदी), बिजली (4.11 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (3.49 फीसदी), आधारभूत सामग्री (3.48 फीसदी) और औद्योगिक (3.29 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 411 शेयरों में तेजी और 2,340 में गिरावट रही, जबकि 179 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो