scriptसेंसेक्स में 19 अंकों की गिरावट | Sensex down 19 Points | Patrika News
Uncategorized

सेंसेक्स में 19 अंकों की गिरावट

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,445.24 के ऊपरी और 27,190.55 के निचले स्तर को छुआ

Oct 21, 2015 / 07:28 pm

जमील खान

BSE

BSE

मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 19.17 अंकों की गिरावट के साथ 27,287.66 पर और निफ्टी 9.95 अंकों की गिरावट के साथ 8,251.70 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 5.52 अंकों की तेजी के साथ 27,312.35 पर खुला और 19.17 अंकों या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 27,287.66 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,445.24 के ऊपरी और 27,190.55 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। वेदांता (3.75 फीसदी), बजाज ऑटो (3.28 फीसदी), भारती एयरटेल (2.70 फीसदी), टाटा स्टील (1.66 फीसदी) और एनटीपीसी (1.64 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे डॉ. रेaीज लैब (3.30 फीसदी), गेल (2.10 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.87 फीसदी), भेल (1.77 फीसदी), और लार्सन एंड टुब्रो (1.44 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.30 अंकों की गिरावट के साथ 8,258.35 खुला और 9.95 अंकों या 0.12 फीसदी गिरावट के साथ 8,251.70 पर ब ंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,294.40 के ऊपरी और 8,217.15 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 16.67 अंकों की गिरावट के साथ 11,166.93 पर और स्मॉलकैप 43.45 अंकों की गिरावट के साथ 11,562.43 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से पांच सेक्टरों -धातु (1.17 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.57 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.43 फीसदी) और वाहन (0.27 फीसदी)- में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (1.79 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.04 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.78 फीसदी), बैंकिंग (0.77 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.54 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रूझान नकारात्मक रहा। कुल 1,291 शेयरों में तेजी और 1,417 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 158 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

मध्यप्रदेश से जुड़ी ताजा खबरों के लिए लॉगइन करें  MP.patrika.com

Home / Uncategorized / सेंसेक्स में 19 अंकों की गिरावट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो