script

दो दिन की गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 173.01 अंक चढक़र बंद 

Published: Jan 10, 2017 07:55:00 pm

सेंसेक्स मंगलवार को 173.01 अंक चढक़र 26,899.56 अंक पर तथा निफ्टी 52.55 अंक की तेजी के साथ 8,288.60 अंक पर बंद हुआ। 

Sensex

Sensex


मुंबई. अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले कमजोर संकेतों के बावजूद घरेलू बाजार में इंडस्ट्रियल, ऑटो तथा धातु समूह में हुई जबरदस्त लिवाली तथा टाटा मोटर्स के शेयरों में आए उछाल के दम पर सेंसेक्स मंगलवार को 173.01 अंक चढक़र 26,899.56 अंक पर तथा निफ्टी 52.55 अंक की तेजी के साथ 8,288.60 अंक पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स के जगुआर लैंड रोवर के बिक्री आंकड़ों के मुताबिक गत साल उसके वाहनों की बिक्री काफी बढ़ गई है, जिससे कंपनी के शेयरों में बढ़त रही। हालांकि, बाजार पर आगामी कॉरपोरेट परिणामों तथा बजट का दबाव है। बाजार में चौतरफा लिवाली का जोर रहा, जिससे घरेलू शेयर बाजार लगातार दो दिन की गिरावट से उबरता हुआ हरे निशान में बंद हुआ।

बीएसई के 20 में से मात्र एक समूह तथा सेंसेक्स की 30 में से मात्र आठ कंपनियों में गिरावट देखी गई। निफ्टी की 51 में से 35 कंपनियों में लिवाली तथा 15 में बिकवाली का जोर रहा, जबकि एक कंपनी के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। सेंसेक्स ने 85.08 अंक की बढ़त के साथ 26,811.63 अंक पर मजबूत शुरुआत की। कारोबार के दौरान 26,914.95 अंक के दिवस के उच्चतम और 26,804.17 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ सेंसेक्स 0.65 प्रतिशत यानी 173.01 अंक की तेजी के साथ 26,899.56 अंक पर बंद हुआ।

दिग्गज कंपनियों के साथ ही मंझोली और छोटी कंपनियों में भी जमकर लिवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 0.80 फीसदी यानी 98.76 अंक चढक़र 12,448.56 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.70 प्रतिशत यानी 87.64 अंक की तेजी के साथ 12,583.35 अंक पर बंद हुआ । बीएसई की तरह ही निफ्टी का ग्राफ भी रहा। निफ्टी भी 26.65 अंक की मजबूती के साथ 8,262.70 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 8,293.80 अंक के दिवस के उच्चतम तथा 8,261.00 अंक के निचले स्तर से होता हुआ अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.64 प्रतिशत यानी 52.55 अंक चढक़र 8,288.60 अंक पर रहा । बीएसई में कुल 2,942 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,665 के शेयर बढ़त में तथा 1,150 के गिरावट में बंद हुए, जबकि 127 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

ट्रेंडिंग वीडियो