scriptशेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 119 अंक नीचे | Sensex slips 119 points | Patrika News

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 119 अंक नीचे

Published: Jul 26, 2016 07:48:00 pm

सेंसेक्स 118.82 अंकों की गिरावट के साथ 27,976.52 पर, निफ्टी 45.00 अंकों की गिरावट के साथ 8,590.65 पर बंद

dalal street

dalal street

मुंबई। देश के शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 118.82 अंकों की गिरावट के साथ 27,976.52 पर और निफ्टी 45.00 अंकों की गिरावट के साथ 8,590.65 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 26.03 अंकों की तेजी के साथ 28,121.37 पर खुला और 118.82 अंकों या 0.42 फीसदी गिरावट के साथ 27,976.52 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,149.53 के ऊपरी और 27,927.13 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 9 शेयरों में मजबूती देखी गई। एक्सिस बैंक (2.85 फीसदी), पॉवरग्रिड (1.63 फीसदी), टाटा स्टील (1.06 फीसदी), विप्रो (0.82 फीसदी) और इंफोसिस (0.77 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे डॉ. रेड्डीज (4.37 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.64 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (2.12 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.46 फीसदी) और मारुति (1.44 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 1.9 अंक की कमजोरी के साथ 8,633.75 पर खुला और 45.00 अंकों या 0.52 फीसदी गिरावट के साथ 8,590.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,644.90 के ऊपरी और 8,577.15 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप में गिरावट देखी गई। मिडकैप 21.03 अंकों की तेजी के साथ 12,421.23 पर और स्मॉलकैप 84.75 अंकों की गिरावट के साथ 12,149.74 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 4 सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (0.38 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.26 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.13 फीसदी) और बिजली (0.08 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (1.32 फीसदी), वाहन (1.12 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.11 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.92 फीसदी) और बैंकिंग (0.73 फीसदी)।

सेंसेक्स में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,038 शेयरों में तेजी और 1,660 में गिरावट रही, जबकि 200 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो