scriptसपाट बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 5.25 अंकों की बढ़त | Share Market dips during early trade due to Brexit | Patrika News

सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 5.25 अंकों की बढ़त

Published: Jun 27, 2016 03:45:00 pm

सेंसेक्स 5.25 अंक की मामूली बढ़त के साथ 26402 पर, जबकि निफ्टी 6.10 अंक चढ़ कर 8094 पर बंद हुआ

Sensex

Sensex

मुंबई। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 5.25 अंक की मामूली बढ़त के साथ 26402 पर, जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 6.10 अंक चढ़ कर 8094 पर बंद हुआ। सोमवार को सेंसेक्स 90 अंक गिरकर 26314 पर और निफ्टी 30 अंक गिरकर 8061 अंक पर खुला। ब्रिटेन के यूरोपियन संघ से बाहर होने का असर सोमवार को भी शेयर बजार में नजर आया।

शेयर बाजार Brexit के बाद शुक्रवार को भी काफी नीचे आ गया था। दो दिन बाद  खुले बाजार में भी इसका असर नजर आया।

वहीं डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत भी भारी कमजोरी के साथ हुई। सोमवार को  डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 68 के पार निकल गया। सोमवार को डॉलर के मुकाबले  रुपया 11 पैसे टूटकर 68.07 पर खुला। शुक्रवार को रुपया 72 पैसे टूटकर 67.96 के  स्तर पर बंद हुआ था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो