scriptलगातार तीसरे दिन लुढ़का शेयर बाजार,भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा गिरावट  | share market end lower as fed impact | Patrika News

लगातार तीसरे दिन लुढ़का शेयर बाजार,भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा गिरावट 

Published: Dec 16, 2016 05:33:00 pm

वैश्विक बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आज उतार-चढ़ाव से होता हुआ लगातार तीसरे दिन गिरावट में बंद हुआ। 

Share Market

Share Market


 मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आज उतार-चढ़ाव से होता हुआ लगातार तीसरे दिन गिरावट में बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 0.11 प्रतिशत यानी 29.51 अंक गिरकर 26,489.56 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.17 प्रतिशत यानी 14.15 अंक फिसलकर 8,139.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स तथा निफ्टी दोनों की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। सेंसेक्स 29.60 अंक चढ़कर 26,548.67 अंक पर खुला। कुछ देर बाद यह 26,594.55 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव हावी हो गया और यह लाल निशान में उतर गया। दोपहर तक 26,455.21 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद इसने एक बार फिर सँभलने की कोशिश की और दो बजे के बाद कुछ देर के लिए हरे निशान में आया भी लेकिन, उस स्तर पर यह टिक न सका और गत दिवस की तुलना में 29.51 अंक नीचे 26,489.56 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी में भी उतार-चढ़ाव बना रहा। सेंसेक्स की तरह यह भी ज्यादातर समय लाल निशान में ही रहा। यह 24.60 अंक की तेजी के साथ 8,178.20 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 8,178.70 अंक के दिवस के उच्चतम तथा 8,127.45 अंक के न्यूनतम स्तर से होता हुआ गुरुवार की तुलना में 14.15 अंक टूटकर 8,139.45 अंक पर रहा। 

 विदेशी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा

एशियाई शेयर बाजारों में जापान का निक्की 0.66 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.27 प्रतिशत तथा चीन का शंघाई कंपोजिट 0.20 प्रतिशत की तेजी में रहे। वहीं, हांगकांग के हैंगसेंग 0.18 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। ब्रिटेन का एफटीएसई भी शुरुआती कारोबार में 0.02 प्रतिशत गिर गया। बीएसई के 20 में से 14 समूह लाल निशान में रहे। सबसे ज्यादा 1.58 फीसदी की गिरावट धातु समूह में देखी गयी। दूरसंचार समूह 1.15 तथा बेसिक मटिरियल्स 1.03 फीसदी लुढ़के। वहीं, स्वास्थ्य, इंडस्ट्रियल्स, आईटी, ऑटो, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और टेक समूह हरे निशान में रहे। अन्य समूहों में गिरावट का रुख रहा। 

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 2.67 प्रतिशत की गिरावट भारती एयरटेल में रही। ओएनजीसी के शेयर 2.30 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक के 1.82 प्रतिशत, अदानी पोट््र्स के 1.56, आईटीसी के 1.41, हीरो मोटोकॉर्प तथा टाटा स्टील दोनों के 1.20, एक्सिस बैंक के 0.91, ल्युपिन के 0.73, कोल इंडिया के 0.71, विप्रो के 0.82, एशियन पेंट््स के 0.54 तथा बजाज ऑटो के 0.51 प्रतिशत टूटे। गेल में 0.50, डॉ. रेड्डीज लैब में 0.46, मङ्क्षहद्रा एंड मङ्क्षहद्रा में 0.40, सन फार्मा में 0.36, एनटीपीसी में 0.22 तथा स्टेट बैंक में 0.09 प्रतिशत की गिरावट रही। मुनाफा कमाने वालों में टाटा मोटर्स 1.95, सिप्ला 1.32, इंफोसिस 1.10, टीसीएस 0.98, मारुति सुजुकी 0.62, एचडीएफसी 0.59, पावर ग्रिड 0.44, एचडीएफसी बैंक 0.38, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.32, एलएंडटी 0.05 तथा ङ्क्षहदुस्तान यूनिलिवर 0.01 प्रतिशत की तेजी में रहा। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो