scriptबड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 461 अंक फिसला | Share Market surges during early trade | Patrika News
Uncategorized

बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 461 अंक फिसला

सेंसेक्स 461.02 अंक गिरकर 25603 पर, जबकि निफ्टी 132.65 अंक गिरकर 7847 पर बंद हुआ

Apr 28, 2016 / 03:58 pm

अमनप्रीत कौर

share market and bihar election

share market and bihar election

मुंबई। पिछले तीन दिन से जारी तेजी के बाद गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। मामूली गिरावट के साथ खुले बाजार ने बंद होने के पहले 471 अंक की गिरावट दर्ज की जिसके बाद सेंसेक्‍स 25,592.75 पर नजर आया वहीं निफ्टी 7851.05 पर कारोबार कर रहा था।

हालांक‍ि हल्‍की रिकवरी के बाद सेंसेक्‍स जहां 461 अंकों की गिरावट के साथ 25,603.10 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 132.65 अंक की गिरावट के साथ 7,847.25 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को तेजी का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.59 बजे 7.66 अंकों की तेजी के साथ 26,071.78 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 4.70 अंकों की तेजी के साथ 7,984.60 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 14.16 अंकों की तेजी के साथ 26,078.28 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.5 अंकों की गिरावट के साथ 7,967.40 पर खुला।

Home / Uncategorized / बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 461 अंक फिसला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो