scriptनेहरू भी लगाते थे देश में बनी एंटीसेप्टिक बोरोलीन क्रीम | Success story of Boroline | Patrika News

नेहरू भी लगाते थे देश में बनी एंटीसेप्टिक बोरोलीन क्रीम

Published: Oct 18, 2016 01:17:00 pm

बड़ी बात यह है कि इंडियन मॉडल पर स्थापित हुई कंपनी पर सरकार का एक रुपए का भी कर्ज नहीं है…

Boroline success story

Boroline success story

नई दिल्ली. ब्रिटिश शासन से लोहा लेकर मार्केट में आई जीडी फार्मा की बोरोलीन क्रीम 87 सालों बाद भी बाजार में बेहद मजबूत स्थिति में है। बड़ी बात यह है कि इंडियन मॉडल पर स्थापित हुई कंपनी का सरकार पर एक रुपए का भी कर्ज नहीं है। 

नेहरू और राजकुमार भी करते थे इस्तेमाल

बोरोलीन अब सिर्फ एक ब्यूटी क्रीम ना होकर हर घर के फर्स्ट एड बॉक्स में शुमार एंटीसेप्टिक बन गई है। जब देश को आजादी मिली थी तब कंपनी ने लोगों को फ्री में बोरोलीन बांटी थीं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस क्रीम को इस्तेमाल करने वालों में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू और विख्यात अभिनेता राजकुमार भी शामिल हैं। 

बिना विज्ञापन के ही बनाई थी पहचान

जिस तरह आज के बाजार में तमाम विदेशी उत्पादों के बीच पतंजलि की तेजस अपना डंका बजा रही है, उसी तरह कभी बोरोलीन ने बिना किसी एडवर्टिजमेंट के ही जबर्दस्त पहचान बनाई थी। बोरोलीन ने लॉन्चिंग से लेकर अब तक मार्केट में अपनी पोजिशन मेंटेन कर रखी है। कंपनी के पास सभी सरकारी लाइसेंस हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो