scriptटियागो की मजबूत मांग से टाटा मोटर्स की बिक्री 21 फीसदी बढी | Tata moters sells jumps 21 percent in october month | Patrika News
कारोबार

टियागो की मजबूत मांग से टाटा मोटर्स की बिक्री 21 फीसदी बढी

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के यात्री और व्यावसायिक वाहनों की कुल बिक्री अक्टूबर में 21 प्रतिशत बढ़कर 52, 813 पर पहुंच गई। 

Nov 01, 2016 / 07:38 pm

आलोक कुमार

Tata Motors

Tata Motors

नई दिल्ली । देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के यात्री और व्यावसायिक वाहनों की कुल बिक्री अक्टूबर में 21 प्रतिशत बढ़कर 52, 813 पर पहुंच गई। पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 43,486 वाहन रहा था। घरेलू बाजार में कंपनी के वाणिज्यिक और पैसेंजर वाहनों की बिक्री 46,480 इकाई रही ,जो पिछले साल अक्टूबर की तुलना में 19 फीसदी अधिक है। चालू वित्त वर्ष में निर्यात सहित कंपनी की कुल बिक्री 3,11,629 है, जो गत वित्त वर्ष के 2,86,048 वाहन से नौ प्रतिशत अधिक है। 

कंपनी के पैंसेजर वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार में 16,311 इकाई रही जो गत साल के समान माह के 12,747 वाहनों के आंकड़े से 28 प्रतिशित अधिक है। हाल ही में लांच की गई टियागो की मजबूत मांग से इस साल अक्टूबर में हुई पैसेंजर वाहनों की बिक्री गत चार साल में सबसे अधिक हुई है। इस अवधि में घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में भी 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ। अक्टूबर 2015 मुकाबले आलोच्य माह में इनकी बिक्री बढ़कर 30,169 वाहन हो गयी। इस दौरान हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 21 प्रतिशत तथा मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री नौ प्रतिशत बढ़ गयी है। कमर्शियल वाहनों की बढ़ती मांग के दम पर आलोच्य माह में कंपनी का निर्यात 39 प्रतिशत बढ़कर 6,333 वाहन दर्ज किया गया। गत साल के समान महीने में यह 4,569 रहा था। 

निसान की बिक्री 88.17 प्रतिशत बढ़ी

प्रीमियम वर्ग की कार बनाने वाले कंपनी निसान मोटर्स इंडिया की घरेलू बिक्री इस साल अक्टूबर में 88.17 प्रतिशत बढ़कर 6,108 वाहन हो गयी। पिछले साल के समान महीने में यह आंकड़ा 3,246 वाहन रहा था। कंपनी ने आज जारी बयान में बताया कि इस दौरान चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर माह के बीच कंपनी की कुल बिक्री में 54 प्रतिशत का इजाफा हुआ। 

Home / Business / टियागो की मजबूत मांग से टाटा मोटर्स की बिक्री 21 फीसदी बढी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो