script2016 में टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए विलेन साबित हुए ये इनोवेशन | These Innovations disrupts tech companies | Patrika News
उद्योग जगत

2016 में टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए विलेन साबित हुए ये इनोवेशन

कई बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट्स ऐसे रहे जो उम्मीदों के अनुरूप नहीं निकले। तमाम इनोवेशंस के बावजूद कंपनियों के लिए इनसे उबरना आसान नहीं होगा। जानिए, साल के सबसे बड़े ऐसे घटनाक्रम जो सबसे ज्यादा चर्चित रहे…

Dec 14, 2016 / 04:17 pm

प्रीतीश गुप्ता

Tech World

Tech World

नई दिल्ली. 2016 टेक्नोलॉजी की दुनिया के लिए कई बड़ी चुनौतियों से भरा रहा। स्मार्टफोन से लेकर, ऑटोमोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक में कई ऐसे गैजेट्स सामने आए, जिन्होंने बड़े-बड़े ब्रैंड की साख पर ग्रहण लगा दिया और कंपनियों के लिए त्रासदी साबित हो गए। कई बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट्स ऐसे रहे जो उम्मीदों के अनुरूप नहीं निकले। तमाम इनोवेशंस के बावजूद कंपनियों के लिए इनसे उबरना आसान नहीं होगा। जानिए, साल के सबसे बड़े ऐसे घटनाक्रम जो सबसे ज्यादा चर्चित रहे…

सैमसंग के लिए त्रासदी बना नोट-7

एक समय सैमसंग के लिए फ्लैगशिप प्रोडक्ट रही नोट सीरिज साल की तिसरी तिमाही में सबसे बड़ी मुसीबत बनकर सामने आई। बैटरी में ब्लास्ट की घटनाओं के चलते सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 को दुनियाभर से रिकॉल करना पड़ा। इसने दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी की साख को व्यापक नुकसान पहुंचाया। कई एयरलाइंस ने यह डिवाइस साथ लेकर यात्रा करने पर ही प्रतिबंध लगा दिया था। यह डिवाइस कंपनी के लिए एक त्रासदी साबित हुई, जिसने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले सैमसंग को काफी कमजोर कर दिया।

टेस्ला का ऑटोपायलट प्रोजेक्ट

बहुप्रतीक्षित ऑटोपायलट कार को टेस्ला ने इस साल लॉन्च कर दिया। लेकिन अपने नाम के अनुरूप इस कार को पूरी तरह से ऑटोमेटिक नहीं बनाया जा सका। बाद में कंपनी ने साफ किया कि ऑटो पायलट मोड के बावजूद ड्राइवर को स्टीयरिंग पर हमेशा नियंत्रण रखना होगा। नाम और प्रचार के अनुरूप प्रोडक्ट ना बना पाने के चलते टेस्ला ब्रैंड को ग्लोबल मार्केट में नुकसान हुआ है।

माइक्रोसॉफ्ट टाय चैटबोट

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी से लैस माइक्रोसॉफ्ट का यह चैटबोट रिलीज होने के 24 घंटों में ही बंद करना पड़ा। इसकी वजह इसके अजीबोगरीब और आपत्तिजनक जवाब थे। इनमें टाय को माइक्रोसॉफ्ट की टेक्नोलॉजी और रिसर्च टीम ने इसके विवादित विश्लेषण और आपत्तिजनक सुझावों पर अध्ययन भी किया, लेकिन इसे ठीक करना संभव नहीं हुआ। इसने सालों पहले कई हॉलीवुड फिल्मों में दिखाए गए ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी के खतरों को फिर से सामने रख दिया।

Home / Business / Industry / 2016 में टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए विलेन साबित हुए ये इनोवेशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो