scriptभारत में पोलो की बिक्री पर फोक्सवैगन ने लगाई रोक | Volkswagen holds back sales of Polo in India | Patrika News

भारत में पोलो की बिक्री पर फोक्सवैगन ने लगाई रोक

Published: Oct 07, 2015 09:03:00 pm

कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि भारत में फिलहाल पोलो के पेट्रोल और डीजल
कारों पर अस्थाई रोक लगाई गई है

Polo

Polo

नई दिल्ली। एक अहम कदम उठाते हुए फोक्सवैगन इंडिया ने कहा कि वह भारत में अपनी हैचबैक पोलो की बिक्री पर “अस्थाई तौर” रोक लगा रही है। कंपनी ने यह कदम यूरोप में डीजल इंजनों में उत्सर्जन स्कैंडल के कारण उठे विवादों के बाद उठाया है।

कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि हमने भारत स्थित अपने डीलरों से पोलो की बिक्री और डिलीवरी पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने के लिए कहा है। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि डीजल इंजनों में उत्सर्जन स्कैंडल विवाद के कारण यह कदम नहीं उठाया गया है।

कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि भारत में फिलहाल पोलो के पेट्रोल और डीजल कारों पर अस्थाई रोक लगाई गई है। यह उत्सर्जन स्कैडल से जुड़ा मामला नहीं है। हमने रोक दूसरी वजह से लगाई है। हालांकि, उन्होंने विस्तार से बताने से मना कर दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो