script

थोक महंगाई दर नकारात्मक 2.4 प्रतिशत

Published: Nov 30, 2015 05:10:00 pm

जून में यह नकारात्मक 2.4 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि मई में यह नकारात्मक 2.36 प्रतिशत थी

Inflation

Inflation

नई दिल्ली। देश की थोक महंगाई दर जून महीने में भी नकारात्मक रही। दालों और प्याज के महंगे रहने के बावजूद मई की तुलना में जून 2015 में थोक महंगाई दर घटी है। जून में यह नकारात्मक 2.4 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि मई में यह नकारात्मक 2.36 प्रतिशत थी। यह जानकारी मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों से मिली।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, आधिकारिक थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित यह वार्षिक महंगाई दर पिछले साल की समान अवधि में 5.66 प्रतिशत रही थी।

केंद्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (सीएसओ) द्वारा सोमवार को जारी आंकड़े देश में थोक और खुदरा कीमतों में विरोधाभास को प्रदर्शित करते हैं, और इससे पता चला है कि खाद्य और ईंधन कीमतों में वृद्धि से देश का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जून में 5.40 प्रतिशत रहा है, जो मई में 5.01 प्रतिशत रहा था।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आंकड़ों से पता चला है कि महंगाई की मार ग्रामीण क्षेत्रों पर अधिक पड़ी है। ग्रामीण क्षेत्रों में थोक महंगाई दर 6.07 प्रतिशत रही है, जबकि शहरी इलाकों में यह 4.55 प्रतिशत दर्ज की गई।

इन आंकड़ों से पता चलता है कि मई में तीन प्रमुख उप-सूचकांकों में मामूली वृद्धि के बावजूद जून में थोक महंगाई दर बढ़ी है। प्राथमिक वस्तुओं में यह 1.4 प्रतिशत, ईंधन में 0.6 प्रतिशत और विनिर्मित उत्पादों में 0.1 प्रतिशत रही है।

जून महीने में दालों में महंगाई दर 33.67 प्रतिशत रही है। इसके बाद प्याज में यह बढ़कर 18.54 प्रतिशत, फलों में 7.47 प्रतिशत और दूध में 5.18 प्रतिशत रही है। इस समीक्षाधीन अवधि में ईंधन के उप सूचकांकों में भी कीमतें घटी हैं। पेट्रोल में महंगाई दर नकारात्मक 9.7 प्रतिशत, डीजल में नकारात्मक 11.86 प्रतिशत और रसोई गैस में नकारात्मक 4.73 प्रतिशत दर्ज की गई।

ट्रेंडिंग वीडियो