script

360 डिग्री तक की तस्वीरें खींचता है ये छोटा सा कैमरा, जानिए कितनी है कीमत

Published: Nov 26, 2015 04:37:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

थेटा एस नाम से आए इस 125 ग्राम के बजट कैमरे में दिए गए हैं जबरदस्त फीचर्स

ricoh theta s

ricoh theta s

नई दिल्ली। रिकोह कंपनी ने भारत में थेटा एस नाम से नया लाइटवेट पोर्टेबल कैमरा लांच किया है। इस कैमरे की सबसे खास बात ये है कि यह 360 डिग्री तक इमेज को कैप्चर कर सकता है। इस स्टाइलिश कैमरे को 39,995 रूपए की कीमत में उतारा गया है। फिलहाल इस कैमरे की आप प्री बुकिंग कर सकते है। इसकी प्री बुकिंग 7,199 रूपए में की जा रही है। बुक करने वाले ग्राहकों को इस कैमरे को डिलिवरी दिसम्बर महीने में की जाएगी।

रिकोह के इस स्टाइलिश कैमरे का वजन महज 125 ग्राम है। इस कैमरे से 25 मिनट तक का वीडियो शूट किया जा सकता है। यह कैमरा फूल एचडी वीडियो कैप्चर करता है।

रिकोह थेटा एस कैमरे में एलईडी लाइट स्विच भी दिया गया है तथा यह माइक्रोफोन और स्पीकर से भी लैस हैस। इस कैमरे में 8 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इस कैमरे को आप अपने स्मार्टफोन के साथ भी कनेक्ट कर सकते है।

रिकोह के इस अनोखे कैमरे को स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट करने के लिए यूजर्स को थेटा एप डाउनलोड करना पड़ेग। इस कैमरे को आईओएस इस्तेमाल करके सिस्टम के साथ भी जोड़ा जा सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो