script

ये है भार​त में बिकने वाली बिना गियर वाली 5 सस्ती कारें, 2.50 रुपए में चलती है 1km

Published: Jul 28, 2017 02:41:00 pm

हम आपको उन पांच कारों के बारे में बताने जा रहे है जिनका माइलेज 20 किमी प्रति लीटर से अधिक है और जिनकी कीमत 5 लाख के करीब है। 

Renault Kwid

Renault Kwid

नई दिल्ली। भारतीय ऑटो मार्केट में इस समय गियरलेस कारों की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। इसी वजह से ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी कारों को ऑटामैटिक वर्जन के साथ लॉन्च कर रही है। इन सभी कारों को ग्राहकों की तरफ से अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। इस आर्टिकल में हम आपको उन पांच कारों के बारे में बताने जा रहे है जिनका माइलेज 20 किमी प्रति लीटर से अधिक है और जिनकी कीमत 5 लाख के करीब है। 

kwid

1. रेनो क्विड (AMT)
रेनो क्विड एएमटी वर्जन में मार्केट में उपलब्ध है। इंजन और पॉवर पर नजर डाले तो इसमे 999सीसी का इंजन दिया गया है, जो 67 बीएचपी की पॉवर और 91 एनएम का टार्क जनरेट करता है। यह कार 24.04 
केएमपीएल का माइलेज देने में सक्षम है।

Celerio

2. मारुति सुजुकी सेलरियो (AMT)
कीमत- 4.68 लाख से 5.12 लाख रुपए
इंजन-998 सीसी
पॉवर-67 बीएचपी
टॉर्क- 90 एनएम
माइलेज- 23.1km/l

alto k10

3. मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 (AMT)
कीमत- 4.1 लाख रुपए
इंजन-998 सीसी
पॉवर-67 बीएचपी
टॉर्क- 90 एनएम
माइलेज- 24.04km/l

tiago

4. टाटा टिआगो (AMT)
कीमत- 5.39 लाख रुपए
इंजन- 1200 सीसी
पॉवर-84 बीएचपी
टॉर्क- 114 एनएम
माइलेज- 24km/l

Ford figo

5. फोर्ड फिगो (AMT)
कीमत- 4.75 लाख रुपए
इंजन-1196 सीसी
पॉवर-64.7 बीएचपी
टॉर्क- 112 एनएम
माइलेज- 18.16km/l

ट्रेंडिंग वीडियो