scriptएक फुल ईधन टैंक में दुनिया के 14 देश घूमी ये ऑडी कार | Audi A6 car sets world record by travelling 14 countries with a full fuel tank | Patrika News
कार

एक फुल ईधन टैंक में दुनिया के 14 देश घूमी ये ऑडी कार

दो ड्राइवरों द्वारा किए गए इस कारनामे का गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

Jun 18, 2015 / 04:19 pm

Anil Kumar

Audi A6

Audi A6

नई दिल्ली। भला क्या कोई एक फुल फ्यूल टैंक में 14 देशों की दूरी पार कर सकती है, लेकिन दो रेसिंग ड्राइवरों ने ऎसा कारनामा कर दिखाया। कार निर्माता कंपनी ऑडी ने आरएसी नाम की एक ड्राइविंग असिस्टेंस कंपनी के साथ मिलकर एक टैंक फ्यूल में 14 देश घूने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इन दोनों फर्मो की इस कामयाबी को गिनिज बुक ऑफर वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।



कुल मिलाकर 1685 किमी की यात्रा
इस सफर के लिए अनमॉडिफाइड ऑडी ए6 टीडीआई अल्ट्रा कार को काम में लिया गया। इस सफर के दौरान कार ने कुल मिलाकर 1865 किलोमीटर की यात्रा की पूरी की। इस यात्रा के दौरान 73 लीटर ईधन टैंक वाली इस कार ने 26.87 किलोमीटर प्रतिलीटर का आकर्षक माइलेज दिया। वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली इस यात्रा की शुरूआत 9 जून की सुबह 9:48 पर नीदरलैंड्स के मास्त्रहि से की गई थी जो 12:44 बजे हंगरी में खत्म हुई।

यह भी देखें- यह कार पढ़ लेगी आपका मन, टेस्टिंग कर रहा जगुआर

28 घंटे तक दौड़ी कार
इस यात्रा में ऎंड्रयू फ्रैंकल नाम के एक मोटरिंग जर्नलिस्ट और रेसिंग ड्राइवर रेबेका जैक्सन ने हिस्सा लिया था, कार को लगातार 28 घंटे तक नीदरलैंड्स से हंगरी के बीच दौड़ाया। इस यात्रा के दौरान इन दोनों ने नीदरलैंड्स, हंगरी, बेल्जियम, लग्जमबर्ग, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, लिस्टंस्टाइन, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, इटली, स्लोवेनिया, क्रोएशिया, बोस्निया तथा सर्बिया आदि देशों को पार किया।

Home / Automobile / Car / एक फुल ईधन टैंक में दुनिया के 14 देश घूमी ये ऑडी कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो