scriptऑडी का कमाल, पानी से डीजल बनाना किया शुरू | Audi starts procution of E-Diesel | Patrika News

ऑडी का कमाल, पानी से डीजल बनाना किया शुरू

Published: Apr 27, 2015 03:26:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

पानी और कार्बन-डाई-ऑक्साइड से बनाए गए इस डीजल से चलेंगी कारें

Audi E-Diesel

Audi E-Diesel

बर्लिन। कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी ने अब पानी से ही डीजल बनाना शुरू कर दिया है। इस डीजल को कंपनी ने ऑडी ई-डीजल नाम दिया है जिसे कारों में ईधन के रूप में काम में लिया जा सकता है। Audi E-Diesel में सल्फर और ऎयरोमेटिक हाइड्रोकार्बन जैसे तत्व भी नहीं होते जिससें यह पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचने वाला।

जर्मनी में हैं ई-डीजल बनाने वाला प्लांट
ऑडी ने ई-डीजल को बनाने का काम जर्मनी के ड्रेस्डेन स्थित अपने प्लांट पर शुरू किया है। इस प्लांट पर लिक्विड ईधन बनाने के लिए ग्रीन पावर का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसमें पानी, हवा और कार्बन-डाई-ऑक्साइड शामिल है। प्लांट पर कार्बन-डाई-ऑक्साइड बायोगैस फेसिलिटीज से ली जा रही है।

ऎसे बनाया ई-डीजल
– पानी को एक टैंक में गर्म कर उसे भाप के रूपए में बदल दिया जाता है जिससें वह हाईड्रोजन और ऑक्सीजन के रूप में अलग हो जाता है।
– इसके बाद दो चरण और होते हैं जिनमें हाइड्रोजन को कार्बन-डाई-ऑक्साइड के एक गर्म टैंक में से होकर गुजारा जाता है। इससे निकलने वाला पदार्थ लिक्विड के रूप में सामने आता है जिसे अलग से एक दूसरे टैंक में इकट्ठा किया जाता है जिसें ब्लू क्रूड कहा जाता है।
– ब्लू क्रूड को परिष्कृत कर पेट्रोल पंप में डाल दिया जाता है जिसें कार के ईधन के रूप में काम में लिया जाता है।
– ऑडी ई-डीजल को धरती से निकलने वाले डीजल में भी मिलाकर काम में लिया जा सकता है।

कंपनी के इस प्लांट ई-डीजल के अलावा ऑडी ई-गैसोलीन (ई-पेट्रोल) भी बनाया जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो