scriptऑडी ने भारत में लॉन्च की 60.34 लाख की कूप कार | Audi TT launched in India at Rs 60.34 lakh | Patrika News

ऑडी ने भारत में लॉन्च की 60.34 लाख की कूप कार

Published: Apr 24, 2015 09:58:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

ऑडी टीटी नाम से आई इस कार के बाद अब लॉन्च होंगी 4 और नई कारें

Audi TT

Audi TT

नई दिल्ली। लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी ने अपनी नई कार लॉन्च की है। कंपनी की यह कूप सेगमेंट वाली कार है जिसे ऑडी टीटी नाम से उतारा गया है। कंपनी के मुताबिक इस साल पांच महीनों में लॉन्च होने वाली यह पहली कार है। इसके बाद चार और नई कारें लॉन्च की जा रही है।

पहले से ज्यादा पावर वाली
Audi TT का यह नया अवतार है जिसे पहले से ज्यादा पावरफुल बनाया गया है। इसमें नई तकनीक और डायनामिक एस्थेटिक्स का इस्तेमाल किया गया है जिसके चलते पहले वाले मॉडल से यह ज्यादा आकर्षक है। यह 2.0 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस है था 230 एचपी का पावर जनरेट करती है। ऑडी टीटी को 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 5.3 सेकेंड का समय लगता है।

इन कारों से होगी टक्कर
6 स्पीड डयूलक्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस नई ऑडी टीटी पहले वाले मॉडल से वजन में 20 किलोग्राम हल्की है। इसमें नई ट्रापेजोइडल फेमिली ग्रिल, स्लीक मैट्रिक्स एलईउी हेडलाइट्स, नए डिजायन वाली टेल लाइट्स आदि दिए गए हैं। ऑडी टीटी की कीमत 60.34 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। अपने सेगमेंट में यह कार बीएमडब्लू जेड4, पोर्श बॉक्सटर तथा मर्सिडीज बैंज एसएलके को चुनौति पेश करने वाली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो