script

ये है दुनिया की सबसे तेज कार, 55 सेकेंड में पकड़ लेती है 1609 किमी की रफ्तार

Published: Sep 25, 2015 04:29:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

आठ साल की रिसर्च के बाद 350 से ज्यादा कंपनियों ने मिलकर बनाई ये है कार, बनाएगी सबसे तेज कार का रिकॉर्ड

Bloodhond ssc

Bloodhond ssc

लंदन। भला क्या कोई कार 1609 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है, लेकिन यह सच है। आठ साल की रिसर्च के बाद सबसे तेज कार सामने आ चुकी है। ब्लडहोंड एसएससी नाम की इस कार को हाल ही में लंदन के केनेरी वार्फ में प्रदर्शित किया गया है। दावा है कि यह कार महज 55 सेकेंड में 1609 किमी प्रति घंटे यानि लगभग 1000 मील प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।



रॉकेट मोटर्स और जबरदस्त इंजन से लैस
बताया गया है कि हवा से बातें करने वाली इस कार में रॉल्स रॉयस कंपनी का ईजे200 जेट इंजन, जगुआर का सुपरचार्ज्ड वी8 इंजन और रॉकेट मोटर्स लगे हैं। इसके अलावा इस कार के लिए हाईटेक फ्यूल और दूसरे कल-पुर्जे कैस्ट्रॉल और रोलेक्स जैसी बड़ी कंपनियों ने मुहैया कराए हैं। वहीं सफर के दौरान किसी प्रकार का हादसा होने की दशा में ड्राइवर को बचाने के लिए इसका चेसिस मल्टीपल कार्बन फाइबर से बनाया गया है।


तोड़ेगी वर्ल्ड रिकॉर्ड
आपको बता दें कि दुनिया में सबसे तेज दौड़ने कार का रिकॉर्ड थ्रस्ट एसएसी के नाम हैं। यह कार 1228 किमी प्रतिघंटे यानि 763 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। जबकि ब्लडहोंड एसएससी अगले साल अक्टूबर में साउथ अफ्र ीका में इस कार का रिकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी में हैं। इसके बाद साल 2017 में 1609 किमी प्रति घंटे (1000 मील प्रति घंटे) का न टूटने वाला रिकॉर्ड बनाने की भी कोशिश की जाएगी।


ब्लडहोंड कार के खास बातें-
-13.5 मीटर लंबाई तथा बैलेंस करने के लिए 2 मीटर ऊंची टेल
-180 फॉर्मूला वन कारों जितनी यानि 135000 एचपी की ताकत
-3 किस्म के ब्रेकिंग सिस्टम तथा 7 फायर एक्सटिंग्यूशर
-कार का प्रदर्शन जांचने के लिए लगे हैं 500 सेंसर्स
-350 से ज्यादा कंपनियों तथा यूनिवर्सिटीज ने मिलकर बनाई है


“अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी – यहाँ क्लिक करें

ट्रेंडिंग वीडियो